Agra News: आगरा के फतेहपुर सीकरी के पास रविवार शाम को जयपुर से बिहार जा रही स्लीपर कोच बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बस में मौजूद की कई सवारियां घायल हो गई और दो सवारियों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. और घायल सवारियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां चार सवारियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के जयपुर स्थित सिंधी कैंप से रविवार दोपहर 2 बजे पवार ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस बिहार के लिए रवाना हुई थी. बस को आगरा से लखनऊ होते हुए मोतिहारी जाना था. और बस में करीब 2 दर्जन सवारियां मौजूद थी. आगरा की फतेहपुर सीकरी के कराही गांव के पास बस का टायर फट गया. जिससे वह नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर ही बस पलट गई. बस के पलटने के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद तमाम राहगीर बस के पास पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए.
ग्रामीणों की माने तो बस के पलटने के बाद ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार हो गए. किसी तरह से ग्रामीणों ने बस बस के शीशे तोड़कर सवारियों को बचाना शुरू कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
बताया जा रहा है कि बस में मौजूद 40 वर्षीय सुनीता (पत्नी सत्य प्रकाश) निवासी संतकबीरनगर और 41 वर्षीय रमेश चंद्र (जयपुर) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा किया.
बस में मौजूद सवारियों में घायल होने वाली सवारी सरोज पत्नी मनोज सिंह, रवि शर्मा निवासी जयपुर, हेमंत कुमार निवासी नेपाल, ज्योति, निखिल सिंह, अरमान पुत्र छोटू निवासी जयपुर, प्रेम, मिथिलेश, रमिता, पीयूष कुमार कुशवाह निवासी गोपालगंज, अमर सिंह, मोहम्मद सिकंदर, सुनीता देवी, सुनीता देवी पत्नी धर्मेंद्र, प्रीति व ज्योति पुत्री सत्य प्रकाश घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत