Satta King: टी-20 विश्व कप से पहले सट्टेबाजों पर कसेगा शिकंजा, पकड़े गये सट्टा माफियाओं के साथी रडार पर
टी-20 विश्व कप का पहला मैच 16 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया में होना है. क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही सट्टा प्रेमियों को भी इस बड़े टूर्नामेंट का इंतजार है. माना जा रहा है लगभग एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरा कई हजार करोड़ का सट्टा (Betting) लगेगा.
Lucknow: अक्टूबर में शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) के दौरान सट्टेबाजी (Betting) पर रोक लगाने के लिये पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दो माह के अंदर ही तीन बड़े सट्टेबाजों (Satta King) के गैंग का खुलासा किया गया है. जिससे इस धंधे पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. आगरा से अंकुश मंगल (Ankush Mangal)गैंग, फर्रुखाबाद से महेश बाबू, मेरठ में विनोद के गैंग को पकड़ा गया है.
कई जिलों में पकड़े जा चुके हैं सट्टा माफिया
पुलिस ने अगस्त माह में फर्रुखाबाद में आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी (Betting) के एक रैकेट का खुलासा किया था. इसमें एक सभासद के घर दबिश दी गयी थी. यहां से मिले सुराग के बाद पुलिस ने कई जगह दबिश दी गयी थी. इसमें पूछताछ के बाद नुनहाई निवासी Satta Mafia महेश बाबू अग्निहोत्री के घर पर आईपीएल सट्टा होने का खुलासा हुआ था.
Also Read: 10वीं फेल अंकुश मंगल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर था सट्टा का कारोबार, प्रशासन ने 3 करोड़ की संपत्ति की जब्त
अंकुश मंगल सहित नौ लोगों पर लगा है गैंगस्टर
इसी तरह आगरा में सट्टा किंग (Satta King) अंकुश मंगल (Ankush Mangal) के गैंग को पकड़ा गया है. अंकुश मंगल के साथ उसका चचेरा भाई राजू भी पकड़ा गया था. इसमें कुल सात लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. अंकुश मंगल, राजू मंगल, सौरभ अग्रवाल, तरुण खन्ना, अंशुल अग्रवाल, आशीष उर्फ आशु सिंघल पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी.
कई सट्टेबाज पुलिस के रडार पर
माना जा रहा है कि इन सट्टेबाजों (Betting) से जुड़े कई अन्य लोग अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस सर्विलांस और कॉल रिकार्ड की मदद से शिकंजा कस रही है. इसके अलावा सनी कपाड़िया, सट्टा किंग (Satta King) श्याम बोहरा, जॉली लंगड़ा आदि कई बड़े सट्टेबाजों पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है.
मेरठ से सट्टा माफिया से बरामद हुए थे 12 लाख रुपये
अगस्त में ही मेरठ के टीपी नगर में पुलिस ने सट्टा माफियाओं (Satta Mafia) पर बड़ी कार्रवाई की थी. टीपी नगर मलियाना के होली चौक स्थित एक मकान से सट्टा माफिया विनोद कुमार, पवन और रोहित को गिरफ्तार किया गया था. Satta King विनोद ने छापेमारी के दौरान एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. यहां से पुलिस ने 12 लाख रुपये कैश पकड़े थे. इस गैंग के पकड़े जाने से पश्चिम उत्तर प्रदेश में पुलिस बड़े खुलासे की कगार पर है.