14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: आग से जूते की फैक्ट्री और गोदाम जलकर खाक, पटाखों की चिंगारी से हुआ हादसा

आगरा में दीपावली पर आतिशबाजी से सोमवार रात को जगदीशपुरा बोदला के नबी सराय में जूते के गोदाम में आग लग गयी. पहली मंजिल पर रह रहे परिवार ने गोदाम से धुआं निकलते देखकर शोर मचाकर लोगों को इकठ्ठा किया और फायर ब्रिगेड को फोन किया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Agra: ताजनगरी में सोमवार रात को आतिशबाजी के कारण एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. मकान में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. लोग घर से बाहर निकल आए और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. संकरी गली में मकान होने की वजह से फायर बिग्रेड काफी देर में पहुंची और आग पर काबू पाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोदला के नवी सराय निवासी यूसुफ का दो मंजिला मकान थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में स्थित है. मकान में यूसुफ का परिवार पहली मंजिल पर रहता है और दूसरी मंजिल पर उसका जूतों का कारखाना और गोदाम है. देर रात को यूसुफ के मकान में आतिशबाजी की चिंगारी गिरने से मकान में स्थित फैक्ट्री में आग लग गई. जब आग तेज हो गई तो आसपास के लोगों ने देखा और मकान मालिक यूसुफ को इसके बारे में बताया.

यूसुफ के मकान में आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया. घर से निकलती आग की लपटें देखकर आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई और सभी लोग अपने घर से बाहर निकल आए. यूसुफ का मकान घनी बस्ती में मौजूद है ऐसे में आसपास रहने वाले लोगों को आग अपने घर तक पहुंचने का डर सता रहा था. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद काफी मुश्किलों से फायर ब्रिगेड घटनास्थल तक पहुंच पाई.

घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन सकरी गली होने के चलते गाड़ी को अंदर जाने में काफी मुश्किल हुई. जैसे तैसे गाड़ी अंदर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया गया. मकान में चमड़ा मौजूद होने के चलते आग की लपटें काफी तेज थी बमुश्किल फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आपको 2 घंटे में बुझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें