Agra: आगरा की सदर तहसील में स्टांप वेंडर के 10 लाख से भरे हुए बैग को एक चोर लेकर फरार हो गया. स्टांप वेंडर बैग तखत पर रखकर जूते पहन रहा था. इसी दौरान चोर उसके बैग को लेकर फरार हो गया. कुछ लोग उसके पीछे भी भागे. लेकिन, वह उनकी पकड़ में नहीं आया. घटना की सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
थाना किरावली निवासी मुस्ताक पुत्र अब्दुल रहमान कई सालों से सदर तहसील में स्टांप वेंडर का काम करते हैं. मंगलवार शाम को करीब 4:30 बजे वह जूते पहन रहे थे इसी दौरान उनका 10 लाख से भरा हुआ बैग पास में तखत पर रखा हुआ था. तभी एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से आया और उनके बैग को लेकर भागने लगा. मुस्ताक ने उसे देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ और लोग भी चोर के पीछे भागे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
पीड़ित मुस्ताक ने बताया कि उसके बैग में डेढ़ लाख रुपये कहीं से एडवांस आए थे और 35 हजार रुपये वह घर से लेकर आया था. बाकी जो रुपये थे, वह स्टांप बेचने के बाद उसे मिला था. ऐसे में वह बैग रखकर घर जाने की तैयारी कर रहा था तभी एक व्यक्ति आया और उसके बैग को लेकर फरार हो गया. मुस्ताक ने बताया कि वह व्यक्ति ब्लैक कलर की जैकेट पहने हुआ था. मुस्ताक का चेहरा पीछे की तरफ था, इसलिए उसका चेहरा सही से नहीं देख पाए.
मुस्ताक ने बताया कि उनके बैग में 200 रुपये की एक गड्डी, 500 रुपये की करीब 18 गड्डी और 50 व 10 रुपये की कई गड्डियां रखी हुई थी. साथ ही उसमें एक रजिस्टर व कुछ मोहर और स्टांप पेपर भी रखे हुए थे.
घटना की सूचना मिलते ही थाना शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई. मुस्ताक ने पुलिस को पूरी घटना की शिकायत लिख कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने में लगी हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने नगर निगम के लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में चोर की फुटेज देख ली है. इसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.