Agra Traffic Diversion News: होली पर शहर में निकलें जरा संभलकर, झेलना पड़ सकता है प्रतिबंध, बदले गए रूट
आगरा में 18 मार्च की शाम 4 बजे से 19 मार्च की सुबह 8 बजे तक आंतरिक और बाह्य मार्ग पर यातायात परिवर्तन किया गया है. इस दौरान आगरा शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री भी 18 मार्च को बंद रहेगी.
Agra News: होली और शब-ए-बारात एक ही दिन होने की वजह से जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. 18 मार्च की सुबह होली खेली जाएगी और शाम को शब-ए-बारात के आयोजन होंगे. इसलिए 18 मार्च को आगरा में ट्रैफिक रूट डायवर्जन रहेगा. इस दौरान सैंट जॉन्स चौराहे से किसी के भी निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. एसपी ट्रैफिक अरुण चंद के अनुसार 18 मार्च की शाम 4 बजे से 19 मार्च की सुबह 8 बजे तक आंतरिक और बाह्य मार्ग पर यातायात परिवर्तन किया गया है. इस दौरान आगरा शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री भी 18 मार्च को बंद रहेगी.
बाहरी यातायात व्यवस्था का रूट डायवर्जन
-
मथुरा की तरफ से आने वाला ट्रैफिक राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से फिरोजाबाद की तरफ जाएगा और फैजाबाद से मथुरा की ओर आने वाला ट्रैफिक भी यथावत रहेगा.
-
फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर निकलेंगे.
-
अलीगढ़ की ओर से फिरोजाबाद जाने वाला ट्रैफिक खंदौली से मुड़ी चौराहा होकर एत्मादपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर निकलेगा और मुड़ी चौराहे से टेड़ी बगिया रामबाग को आने वाले भारी वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर व खंदौली के लिए निकलेंगे.
-
ग्वालियर व जयपुर से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर रोहता चौराहे से रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी से तोरा चौकी से इनर रिंग रोड होते हुए कुबेरपुर व यमुना एक्सप्रेसवे पर निकलेंगे.
-
फतेहाबाद मार्ग व शमशाबाद उत्पाद के आने वाले भारी वाहन रिंग रोड से होकर निकलेंगे.
शहरी यातायात के लिए रूट डायवर्जन
-
सेंट जॉन्स चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे तक, पंचकुइयां से सुभाष पार्क तिराहे, नालबंद से पंचकुइयां तक सभी तरह के दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, तांगा व साइकिल आदि सभी वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
-
ग्वालियर से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन रोहता नहर से रोहता दिगनेर मार्ग होकर एकता चौकी से तोरा चौकी इनर रिंग रोड होकर जाएंगे.
-
फतेहाबाद शमशाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन सैया होकर ग्वालियर की ओर एवं जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर से होकर जाएंगे.
Also Read: UP Board Exams 2022: आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए चिन्हित हुए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र
हाईवे से निकलने पर पाबंदी
राष्ट्रीय राजमार्ग दो का ट्रैफिक अत्यधिक धीमी गति से चलेगा. अबूउल्लाह की दरगाह पर शबे बारात में शामिल होने वाले जुलूस व जत्थों को सकुसल गुजारने के लिए पर्याप्त संख्या में जिगजैग बैरियर संबंधित क्षेत्र के यातायात निरीक्षक के व्यक्तिगत निर्देशन में लगाए जाएंगे. इससे हाईवे पर चलने वाले वाहनों की गति अत्यधिक धीमी हो सकेगी. ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुलूस में लोगों के हाईवे से निकलने पर वाहनों को पूरी तरह रोका जा सके. अबू उल्लाल दरगाह से संबंधित ड्यूटी अट्ठारह की शाम 4 बजे से 19 मार्च को जुलूस की समाप्ति तक रहेगी.
Also Read: Holi 2022: फालैन गांव में आग के शोलों पर मनाई जाती है होली, मेहमानों को अपने घर में ठहराते हैं ग्रामीण
पुलिसकर्मी की होगी जिम्मेदारी
राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से होकर आने वाला कोई भी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाटर वर्क्स चौराहा, सुलतानगंज की पुलिया, खंदारी चौराहा, भगवान टॉकीज चौराहा, पत्थर घोड़ा, चौकी तोरा, बमरौली चौकी बिंदु कटरा, एकता एवं बोदला से शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा. संबंधित चौकी प्रभारी ड्यूटी पर तैनात यातायात उपनिरीक्षक एवं पुलिसकर्मी इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे.