17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा ट्रिपल मर्डर केस: पुलिस से मुठभेड़ में दो आरोपियों को लगी गोली, गिरफ्तार…

आगरा: थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में सोमवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आगरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले की गुत्थी सुलझा दी है. सोमवार देर रात पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस की गोली लगी है. वहीं एक जवान भी मुठभेड़ के दौरान घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. आगरा SP ने इसकी पुष्टि की है.

आगरा: थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में सोमवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आगरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले की गुत्थी सुलझा दी है. सोमवार देर रात पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस की गोली लगी है. वहीं एक जवान भी मुठभेड़ के दौरान घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. आगरा SP ने इसकी पुष्टि की है.

पैसे के विवाद में हुई हत्या 

आगरा SP ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में 3 लाख रुपए का विवाद सामने आया है.दो आरोपी में से एक ने मृतक के परिवार को पैसे दिए थे. इसलिए ये हत्या और पैसे लूटने की घटना हुई है. आरोपी के पास से एक तमंचा, एक पिस्टल,एक बाइक और एक बैग बरामद हुआ है.

मंगलवार को पति- पत्नी औैर  बेटे का मकान में मिला था शव  

बता दें कि मंगलवार को आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव अधजले अवस्था में घर के अंदर पाया गया था. जिसमें तीनों मृतक पति-पत्नी और उनका 22 वर्षीय इकलौता पुत्र के रूप में पहचाना गया था. मामले की जांच में पुलिस जुट गई थी और अब 24 घंटे के अंदर केस की गुत्थी सुलझा ली गई है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें