आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सामूहिक हत्या का मामला सामने आने से सनसनी फैली हुई है. सोमवार सुबह तीनों को जली हालत में घर के अंदर पाया गया. वहीं पुलिस के अनुसार मामला हत्या का है. जिसके बाद शवों को जलाने की कोशिश की गई है. मृतकों में पति-पत्नी व एक जवान बेटा बताया जा रहा है.
घटना नगला किशनलाल क्षेत्र की है. जहां एक ही परिवार के तीन लोगों के शव जली हालत में बरामद हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान रामवीर (55 वर्ष) व उनकी पत्नी तथा 22 वर्षीय इकलौते बेटे बबलू के रूप में की गई है. रामवीर के घर के अंदर ही किराने की दूकान है. जिसके कारण लोगों का वहां आना-जाना लगा रहता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानिय लोगों ने अचानक घर को अंदर से बंद पाया. वहीं घर के अंदर से उठ रहे धूंए को देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
Also Read: यूपी के बहराइच में सवारी गाड़ी और ट्रक की भीषण टक्कर में 5 की मौत,12 जख्मी…
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच शुरू हो गई है. रामवीर के रिश्तेदों के अनुसार उनकी किसी से भी रंजिश नहीं थी. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि आग कब लगी उन्हें मालूम ही नहीं चला. किसी भी तरह की चीख भी नहीं सुनाई दी गई. जिसके बाद अब इन मौतों का रहस्य गहरा गया है. आगरा के एडीजी ने कहा कि जांच चल रही है. मामले के हर बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश: आगरा के नगला किशन लाल इलाके में एक घर में तीन लोगों के शव मिले, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगरा ज़ोन के एडीजी अजय आनंद ने बताया, "तीन व्यक्तियों की हत्या हुई है और हत्या करके उनके शव को जलाने का प्रयास किया गया है। जांच शुरू हो गई है।" pic.twitter.com/M8sB9LGRlF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya