Loading election data...

आगरा यून‍िवर्स‍िटी की विधि परीक्षा में मोबाइल लेकर पहुंची छात्रा, पेपर की फोटो लीक करने पर ग‍िरफ्तार

आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में विधि परीक्षा चल रही हैं. गुरुवार को जिले के राजा बलवंत सिंह डिग्री कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा होनी थी. एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा नीतू परीक्षा में चेकिंग को धता बताते हुए मोबाइल अंदर ले गयी. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद छात्रा ने पेपर लीक कर द‍िया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2022 7:12 PM

Agra News: ताजनगरी में चल रही विधि परीक्षा में एक छात्रा ने मोबाइल से प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर बाहर भेज दिया. छात्रा ने मोबाइल से प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर बाहर भेजी थी. इसी दौरान कक्ष निरिक्षिका ने छात्रा को मोबाइल सहित पकड़ लिया और कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद छात्रा को पुलिस के हवाले कर दिया. कॉलेज प्रशासन की तरफ से छात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

15 मिनट बाद कर द‍िया व्‍हाट्सएप्‍प

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में विधि परीक्षा चल रही हैं. गुरुवार को जिले के राजा बलवंत सिंह डिग्री कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा होनी थी. ऐसे में एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा नीतू परीक्षा में चेकिंग को धता बताते हुए मोबाइल अंदर ले गयी. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद छात्रा ने मोबाइल से फोटो खींचकर बाहर किसी को व्हाट्सएप कर दिया. इसी दौरान कक्ष निर‍िक्षिका ने छात्रा को पकड़ लिया. इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दे दी गई. इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए.

जांच पड़ताल में जुटी

परीक्षा नियंत्रक ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर बताया कि एलएलबी द्वितीय वर्ष की नीतू नाम की छात्रा परीक्षा कक्ष में मोबाइल लेकर गई थी. मोबाइल से एलएलबी के प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर बाहर भेज रही थी. ऐसे में कक्ष निरिक्षिका ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद थाना हरीपर्वत में आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य द्वारा छात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने छात्रा का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

परीक्षा रद्द करने पर विचार किया जाएगा

परीक्षा नियंत्रक ने बताया की छात्रा का एनरोलमेंट कैंसिल किया जा रहा है और यूएफएम भी किया जाएगा. वही इस मामले के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया है. जिसमें चेयरमैन प्रो वीसी, सचिव एआर परीक्षा, सदस्य प्राचार्य आरबीएस कॉलेज और सदस्य प्रोफ़ेसर यूसी शर्मा को बनाया गया है. जांच टीम द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद परीक्षा रद्द करने पर विचार किया जाएगा.

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version