अलीगढ़ के ऊपर कोट इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, बचाव कार्य तेजी से शुरू
डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने बताया है कि मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस इमारत में गोदाम था. इमारत जर्जर अवस्था में थी. इसमें कोई परिवार रहता था या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
Aligarh News: अलीगढ़ के ऊपर कोट इलाके में शुक्रवार रात तीन मंजिला इमारत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मलबे से तीन लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है. घायलों का उपचार शुरू किया जा चुका है. मौके पर आला अधिकारी पहुंचे गए हैं और बचाव कार्य जारी है. डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने बताया है कि मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस इमारत में गोदाम था. इमारत जर्जर अवस्था में थी. इसमें कोई परिवार रहता था या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक शाकिर ताले वालों का ऊपरकोट सुनहट घड़े वालों के सामने पुराना पांच मंजिला मकान बना हुआ था. जर्जर होने के कारण मकान में कोई नहीं रहता था. मकान के नीचे दिन में फड़ लगती थी. वहीं रात के समय में बेसहारा लोग सो जाते थे. करीब रात 10.30 बजे पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी. हादसे में मकान के नीचे सो रहे व आसपास से गुजर रहे लोग और फड़-ढेले वाले चपेट में आ गए. करीब एक दर्जन भर लोग मलबे में दब गए. डीएम इंद्रविक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, एसपी सिटी कुलदीप गुणावत, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे.घायलों में एएमयू कर्मी अख्तियार अहमद, जमालपुर मस्जिद के मौलाना अब्दुल्लाह सहित अन्य घायल जिला अस्पताल ले जाए गए. नगर निगम अधिकारियों ने हादसे के बाद रात में ही स्पष्ट कर दिया कि यह इमारत जर्जर भवन की सूची में शामिल नहीं है.
Also Read: Aligarh Mishap: अलीगढ़ में भरभरा कर गिर गई प्राइमरी स्कूल की छत, 13 बच्चे दबे और 5 की हालत गंभीर
रिपोर्ट : चमन शर्मा