Loading election data...

Agra Weather Alert: ताजनगरी में तेज बारिश के साथ कई जगह गिरे ओले, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाएं करेंगी परेशान

आगरा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं का असर देखने को मिलेगा. अभी बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे पहले सोमवार रात भी हल्की बूंदाबांदी होने लगी. कुछ देर के लिए बूंदाबांदी थमने के बाद तेज हवा चलने लगी और फिर मूसलाधार बारिश हुई. बारिश सिर्फ आधा घंटे तक की हुई. लेकिन, तेज हवाएं लगातार चलती रहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2023 10:37 AM
an image

Agra: ताजनगरी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड एक बार फिर लौटती नजर आ रही है. मौसम विभाग ने 25 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. बारिश के साथ तेज हवाओं की वजह से सर्दी में इजाफा होने के आसार हैं. इससे पहले सोमवार देर शाम भी तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई और ओले गिरे, जिससे शीतलहर का प्रभाव फिर देखने को मिला.

आगरा के कई इलाकों में सोमवार देर शाम को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. शहर में बारिश के साथ ओले भी गिरे. सोमवार शाम को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ और दिन तेज बारिश होने के आसार हैं.

आगरा में सोमवार सुबह से ही आसमान में काफी बादल छाए हुए थे. रात करीब आठ बजे आगरा में हल्की बूंदाबांदी होने लगी. कुछ देर के लिए बूंदाबांदी थमने के बाद तेज हवा चलने लगी और हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. हालांकि यह बारिश सिर्फ आधा घंटे तक की हुई. लेकिन, तेज हवाएं लगातार चलती रहीं.

जनपद में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे लोग बचते हुए दिखाई दिए. वहीं बरसात के चलते देर रात को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. अचानक हुई बूंदाबांदी और ओले गिरने के कारण सड़क पर मौजूद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाजार में मौजूद लोग बरसात से बचने के लिए छत का सहारा ढूंढते हुए नजर आए. वहीं इस वजह से खेती भी प्रभावित हुई है. खेतों में इस समय सरसों की पैदावार है. अगर बारिश और तेज हुई व ओले गिरे तो फसल का काफी नुकसान हो सकता है.

Also Read: UP Diwas: स्थापना दिवस पर जानें यूनाइटेड प्रोविंस से यूपी बनने की कहानी, बंगाल के था अधीन, ऐसे शुरू हुआ आयोजन

मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को आसमान में बादल रहेंगे. इसके बाद 27 और 28 जनवरी को तेज हवाएं चलने का अंदेशा है. वहीं जोरदार बारिश भी हो सकती है, जिसकी वजह से आगरा का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है.

Exit mobile version