Agra Weather Update: आगरा में गलन के साथ बढ़ी ठिठुरन, फिलहाल नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, जानें मौसम का हाल

आगरा में गलन भरी सर्दी ने लोगों को घरों में छिपने के लिए मजबूर कर दिया है. ताजनगरी में लगातार छठे दिन शीतलहर से लोगों का बेहाल है. आईएमडी के अनुसार, शहर में रविवार को तापमान अधिकतम 13 डिग्री और न्यूनतम 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

By Sohit Kumar | January 8, 2023 8:57 AM

Agra Weather Update: आगरा समते उत्तर प्रदेश के अलग-्अलग इलाकों में गलन भरी सर्दी ने लोगों को घरों में छिपने के लिए मजबूर कर दिया है. ताजनगरी में लगातार छठे दिन शीतलहर से लोगों का बेहाल है. सर्दी का आलम ये है कि जहां-तहां लोग अलाव का सहारे खुद को ठंड से बचाते नजर आते हैं. आईएमडी के अनुसार, शहर में रविवार को तापमान अधिकतम 13 डिग्री और न्यूनतम 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आगरा में गलन भरी सर्दी का कहर जारी

शनिवार को एटा, कासगंज, मथुरा और फिरोजाबाद सबसे ठंडे शहर दर्ज किए गए. तीनों जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. लगातार दूसरे दिन तापमान इसी स्तर पर बना हुआ है. बर्फीली हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए आगरा ऑरेंज जोन में है. यहां पांच दिनों से अधिकतम तापमान 14 डिग्री से कम होने की वजह से कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है. शनिवार के दिन धूप जरूर निकली, लेकिन शीतलहर ने तापमान को बढ़ने नहीं दिया.

दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ बढ़ेगा सर्दी का सितम

सर्दी से बचने का एकमात्र तरीका और विकल्प लोगों के पास अलाव ही है. जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी ठिठुरन और गलन दूर करने का प्रयास कर रहे है. मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिन बाद रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. दिन में धूप जरूर निकलेगी. मगर उसके बाद 9 से 11 जनवरी के बीच उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की वजह से चलने वाली पश्चिमी सर्द हवा यूपी के जनजीवन पर एक बड़ा असर डाल सकती हैं. दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का सितम और बढ़ने की आशंका जताई गई है.

Also Read: Lucknow Weather Update: लखनऊ में ठंड से बढ़ी गलन, कोहरे से ढकी राजधानी, जानें कहां कैसा रहेगा आज का मौसम
आगरा में कोहरा और गलन से हुआ जीना मुहाल

भीषण सर्दी, कोहरा और गलन को लेकर शहरवासी परेशान है. मौसम की मार के आगे सभी लोग बेबस है. यह प्रकृति की मार है, जिसे दूर नहीं किया जा सकता. केवल इससे बचाव किया जा सकता है जो कि शहरवासी कर रहे हैं. कोई रैन बसेरे में दिन और रात काट रहा है तो कोई अलाव के सहारे बचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version