11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura: पांच एकड़ जमीन पर बनेगा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर, 8 सदस्यों की टीम गठित, ऐसे करेगी काम…

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के 5 एकड़ के क्षेत्र में कॉरिडोर निर्माण को लेकर कवायद शुरू हो गई है. कॉरिडोर की भव्यता काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल की तर्ज पर होगी. इसके लिए प्रशासन मंथन कर चुका है. वहीं अब 8 सदस्यों की टीम गठित कर दी गई है.

Mathura: ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के 5 एकड़ के क्षेत्र में कॉरिडोर का निर्माण होना है. ऐसे में जिले के डीएम पुलकित खरे ने नगर आयुक्त अनिल झा की अध्यक्षता में 8 सदस्य समिति का गठन किया गया है.

श्रद्धालुओं की परेशानी होगी दूर

यह समिति कॉरिडोर क्षेत्र के चिह्नांकन व आर्थिक मूल्यांकन के साथ बिहारी जी के दर्शनों को आने वाले भक्तों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की योजना भी बना कर प्रस्तुत करेगी. इससे जल्द ही बांके बिहारी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर है जनहित याचिका

दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनंत शर्मा की जनहित याचिका पर जिलाधिकारी मथुरा से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास विकास के लिए प्रस्तावित योजना और भक्तों के लिए बेहतर सुविधा जाने पर प्लान की मांग की है. इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई समिति हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के तहत मंदिर के विकास के लिए प्रस्तावित 5 एकड़ क्षेत्र में भूमि और आवासों का मूल्यांकन करेगी. इसके साथ ही यहां विकसित की जाने वाली सुविधाओं का प्लान बना कर प्रस्तुत करेगी. इस रिपोर्ट को समिति को 17 जनवरी को हाई कोर्ट में प्रस्तुत करना होगा.

मंगला आरती पर हुआ था हादसा

कृष्ण जन्माष्टमी पर बीते वर्ष मंगला आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति को रोकने के लिए शासन ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में दो सदस्य समिति गठित की थी. जिसमें सदस्य अलीगढ़ मंडल आयुक्त गौरव दयाल भी शामिल थे.

Also Read: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का राहुल पर हमला, बोले- भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप, चीन से तरफदारी पर लगाए ये आरोप
इंतजामों के लिए कमेटी गठित

जन्माष्टमी पर मंदिर में हुए हादसे के बाद नई इंतजाम के लिए समाजसेवी आनंद शर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली थी. सुनवाई से पहले ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. और करीब 70 लोग घायल हो गए थे. इसी मामले में अब इलाहाबाद हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर होने वाले इंतजामों को लेकर कमेटी का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें