Agra News: महिला डॉक्टर को जेल से मिली जान से मारने की धमकी, Video जारी कर CM योगी से लगाई मदद की गुहार

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आगरा की एक महिला डॉक्टर को शहर छोड़कर अपने परिवार के साथ पलायन को मजबूर होना पड़ा. वीडियो में महिला डॉक्टर को सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है. सपा ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2022 2:39 PM

Agra News: आगरा की एक महिला डॉक्टर को शहर छोड़कर अपने परिवार के साथ पलायन को मजबूर होना पड़ा. महिला डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. इस बीच रविवार को समाजवादी पार्टी ने भी ट्विटर हैंडल पर महिला डॉक्टर का वीडियो शेयर कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

जेल में बंद आरोपी दे रहा जान से मारने की धमकी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला डॉक्टर शाहगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं और उनके पति भी पेशे से डॉक्टर हैं. महिला डॉक्टर के अनुसार, उन्होंने 16 मार्च को थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद सुधीर सिंह भदोरिया को नामजद किया है, और इसके अलावा ऋषि मार्ग शाहगंज निवासी महेश सिंह और उनकी पत्नी गौरी सिंह, बहन ममता सिंह, मां, साली सुमन और रेनू को नामजद किया है. सुधीर सिंह फतेहगढ़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

पैसे न देने पर महिला डॉक्टर को ब्लैकमेल करने की धमकी

महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि ममता सिंह ने उसे अपने जाल में फंसा कर घर बुलाया उसके बाद महेश की पत्नी गौरी ने दोस्ती कर ली, और उसे पार्टी में बुलाने के बहाने बेहोश कर पति महेश के साथ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की चौथ मांगी जा रही थी. महिला डॉक्टर ने जब चौथ नहीं दी, तो फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद सुधीर सिंह भदोरिया से फोन करा कर धमकी भी दी गई.

Also Read: Agra News: आगरा के बरहन के पास खाई में गिरी बस, 24 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल महिला डॉक्टर के पति को मारने की कोशिश का आरोप

वहीं, महिला डॉक्टर ने बताया कि इस बारे में उन्होंने कई बार थाना और पुलिस के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद 28 फरवरी को उन्होंने अपने नर्सिंग होम पर ताला लगा दिया, और अपने परिवार के साथ आगरा से पलायन कर जयपुर में रह रही हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पति की कार को ट्रक ने कुचलने का प्रयास किया. जिसमें उनके पति घायल हो गए और उनका इलाज धौलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग

योगी सरकार से मदद के लिए जारी महिला डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद रविवार दोपहर को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि, ‘आगरा में सत्ता संरक्षित माफिया डॉन की धमकी के बाद राजस्थान पलायन को मजबूर हुआ आगरा के डॉक्टर का परिवार. पीड़िता ने स्वयं वीडियो जारी कर बयां किया कैसे लगातार ब्लैकमेलिंग, एक्सटोर्शन और हमलों से उत्पीड़ित है परिवार. पीड़ितों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करा दोषियों पर हो कठोरतम कार्रवाई’

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version