ओवैसी की कार पर गोलियां चलाने वालों पर पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा- कई दिनों से पीछा कर रहे थे हमलावर
Attack On Owaisi: पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सचिन बादलपुर का है और शुभम सहारनपुर का रहने वाला है. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दोनों ओवैसी की लगभग हर स्पीच को फॉलो करता है.
Attack On Owaisi: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे सोची समझी साजिश बताया है. ओवैसी की कार पर फायिरंग की घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस की लगातार पूछताछ में हमलावरों ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी लॉ ग्रैजुएट हैं. दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और एक ही कॉलेज में पढ़ाई भी की है.
कई दिनों से पीछा
कर रहे थे हमलावर
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सचिन बादलपुर का है और शुभम सहारनपुर का रहने वाला है. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दोनों ओवैसी की लगभग हर स्पीच को फॉलो करता है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपी ओवैसी की मेरठ की सभा में भी मौजूद थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से ओवैसी का पीछा कर रहे थे. हमले की ताक में वे ओवैसी की सभाओं में मौजूद रहते थे.
Also Read: गोरखपुर में आज हाई रहेगा सियासी पारा, CM योगी करेंगे नामांकन, अमित शाह समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में से एक सचिन बादलपुर गांव का रहने वाला है. उसके पास से अवैध पिस्टल मिली है. इस मामले की जांच पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है. हमलावरों ने चार राउंड फायरिंग की है. दो बुलेट लगने से ओवैसी की कार के निचले हिस्से में छेद हो गया है. यह घटना उस वक्त हुई, जब वह पश्चिमी यूपी में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद लौट रहे थे.
इधर, ओवैसी ने कहा कि उनकी कार एनएच-24 के हापुड़-गाजियाबाद पर छिजारसी टोल प्लाजा के करीब थी, तभी शाम करीब छह बजे यह घटना हुई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि गोलीबारी करने वाले हथियार वहीं छोड़ गये. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है.