Diwali: दीपावली से पहले ही अलीगढ़ में वायु प्रदूषण पहुंचा रेड श्रेणी में, 31 अक्टूबर तक होगी मॉनीटरिंग

एयर क्वालिटी इंडेक्स का सामान्य मापक 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक है, अगर इससे अधिक बढ़ता है, तो वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली से पहले एवं उसके बाद एक्यूआई की मॉनीटरिंग के आदेश दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2022 9:36 AM

Aligarh News: आज छोटी और बड़ी दीपावली एक साथ है, जमकर पटाखे फोड़े जाएंगे, पर अलीगढ़ में वायु प्रदूषण पहले ही घातक स्थिति वाली रेड श्रेणी में पहुंच गया है, जिसका असर आम आदमी की सेहत पर पड़ता है. 18 अक्टूबर से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. दीपावली से पहले ही 23 अक्टूबर को अलीगढ़ में वायु प्रदूषण रेड श्रेणी में पहुंच गया है, वायु प्रदूषण 333 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूबिक आया है. यह सामान्य से 3 गुना अधिक घातक स्थिति है, जिसका असर आम आदमी की सेहत पर पड़ता है.

वायु प्रदूषण की 31 अक्तूबर तक होगी मॉनीटरिंग…

एयर क्वालिटी इंडेक्स का सामान्य मापक 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक है, अगर इससे अधिक बढ़ता है, तो वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली से पहले एवं उसके बाद एक्यूआई की मॉनीटरिंग के आदेश दिए हैं. जांच फिल्टर 2 नवंबर तक कानपुर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे, यहां 2 दिनों जांच के बाद इसकी रिपोर्ट जारी की जाएगी. पटाखे जलने के बाद वायु मंडल में कौन सा हैवी मेटल अधिक मात्रा में पाया गया है, इसकी जांच की जाएगी. अलीगढ़ में दीपावली पर पटाखों से फैलने वाले वायु प्रदूषण की 31 अक्तूबर तक मॉनीटरिंग होगी. वायु प्रदूषण की इस बार एक्यूआई की रिपोर्ट कानपुर से जारी होगी.

Also Read: Deepawali 2022: बच्चों, बड़ों, बूढ़ों को भा रहा बीयर केन पटाखा, ढक्कन खोलते ही उसमें से निकलता है…
यह हैं वायु प्रदूषण की श्रेणियां…

  • 50 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक ग्रीन श्रेणी

  • 51 से 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक पैरट ग्रीन श्रेणी

  • 101 से 200 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक यलो श्रेणी

  • 201 से 300 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक ऑरेंज श्रेणी

  • 301 से 400 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक रेड श्रेणी

  • 401 से 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक डार्क रेड श्रेणी

Also Read: Deepawali 2022: बरेली में ग्रीन पटाखों से मनाई जाएगी दीपावली, पॉल्यूशन फ्री अंदाज में सुनें तेज आवाज

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version