Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम और पशुपतिनाथ धाम के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अब बाबा विश्वनाथ के भक्त महज 40 मिनट में काशी से काठमांडू पशुपतिनाथ धाम के दर्शन मात्र 6 हजार रुपए में कर सकेंगे, जोकि एक तरफ़ का किराया है. इसके लिए नेपाल की बुद्धा एयर (Buddha Air) ने 23 मई से सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है. यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन उपलब्ध रहेगी.
We are delighted to announce that our flights to Varanasi will resume on May 23rd, 2022 scheduled every Monday and Friday.
— Buddha Air (@AirBuddha) May 3, 2022
Contact holidays@buddhaair.com for a tour package.
For More info, https://t.co/j15ui1vcMA#BuddhaAir #TrustedFlying #FlyWithUs pic.twitter.com/84Q8bDg01a
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से काठमांडू के पशुपतिनाथ धाम जाने वाले भक्तों में इस खबर के बाद से खुशी का माहौल है. हालांकि, यह विमान सेवा 2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुरू की थी. मगर कोरोना संक्रमण ने इस सेवा पर ग्रहण लगा दिया था. पिछले दो साल से बंद पड़ी इस विमान सेवा को फिर से शुरू किया गया है.
23 मई से बुद्धा एयर का विमान यू4 161 सायं 7.15 बजे काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा, जो 7.55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा. वाराणसी से यही विमान यू4 162 बनकर रात्रि 8.45 बजे उड़ान भरेगा जोकि 9.25 बजे काठमांडू पहुंचेगा. यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी.
इस विमान का एक तरफ का किराया 6 हजार रूपए है, हालांकि फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराये में उतार चढ़ाव संभव है. अधिकारियों ने बताया कि, डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टिकट की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी हैं.
रिपोर्ट- विपिन सिंह