UPSC 2021: बरेली के ऐश्वर्या वर्मा चौथी रैंक पर, मंत्री डॉ. अरुण के भतीजे तरुण सक्सेना भी सेलेक्ट

आईएएस एग्जाम क्वालीफाई करने वाले ऐश्वर्या वर्मा के पिता विवेक वर्मा बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा में चीफ मैनेजर हैं. उनकी कामयाबी में मां विनीता वर्मा और पिता विवेक वर्मा की मुख्य भूमिका है. मूलत: MP के उज्जैन निवासी ऐश्वर्या वर्मा का परिवार शहर के पीलीभीत बाईपास स्थित टयूलिप टावर काफी समय से रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2022 9:35 PM
an image

Bareilly News: यूपीएससी (सिविल सेवा मुख्य परीक्षा) 2021 का रिजल्ट सोमवार को घोषित हो गया है. इसमें बरेली के ऐश्वर्या वर्मा ने देश में चौथी रैंक हासिल कर नाम रोशन किया है. उनकी कामयाबी से घर में जश्न का माहौल है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना के भतीजे तनुज सक्सेना ने भी आइएएस एग्जाम क्वालीफाई किया है.उनकी देश में 675 रैंक है.

10वीं की परीक्षा में 93 फीसद अंक

आईएएस एग्जाम क्वालीफाई करने वाले ऐश्वर्या वर्मा के पिता विवेक वर्मा बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में चीफ मैनेजर हैं. उनकी कामयाबी में मां विनीता वर्मा और पिता विवेक वर्मा की मुख्य भूमिका है.मूलरूप से मध्यप्रदेश के उज्जैन निवासी ऐश्वर्या वर्मा का परिवार शहर के पीलीभीत बाईपास स्थित टयूलिप टावर काफी समय से रहता है. ऐश्वर्या वर्मा ने पंतनगर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में (बीटेक) किया है, जबकि 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में होली चाइल्ड स्कूल से पास की है. शुरू से ही पढ़ने में तेज ऐश्वर्या वर्मा ने 10वीं की परीक्षा में 93 फीसद अंक प्राप्त किए थे, जबकि इंटर की परीक्षा में 87.41 फीसद अंक मिले.उन्होंने यह सफलता चौथी बार की कोशिश में हासिल की. उनकी एकलौती बहन एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है.सेलेक्शन के बाद दोनों ही काफी खुश थे. देश की ईमानदारी के साथ सेवा की बात कही है.

शादी कुछ वर्ष पहले हुई

शहर के सुशीला गिरीश गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास रहने वाले तनुज सक्सेना की 675वीं रैंक आई है. उन्होंने दसवीं की परीक्षा शहर के जय नारायण इंटर कॉलेज से 66 फीसद और इंटर की परीक्षा एमबी इंटर कॉलेज से 74 फीसद के साथ पास की थी. बीटेक करने के बाद तनुज सक्सेना के पिता परम कुमार की 12 वर्ष पूर्व 2010 में बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है. वह अपनी मां प्रीति सक्सेना के साथ पिता द्वारा स्थापित सुशीला गिरीश गर्ल्स इंटर कॉलेज को संचालित करते हैं. उनकी शादी कुछ वर्ष पूर्व शहर के समाजसेवी सुरेंद्र बीनू सिन्हा की पुत्री कार्तिकेय सक्सेना के साथ हुई थी. उनकी सफलता पर रिश्तेदार और शहर के लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. तनुज सक्सेना के सगे ताऊ उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं. इस परीक्षा में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की छात्र श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. हालांकि, दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला हैं. चौथे नंबर पर बरेली के ऐश्वर्या वर्मा हैं. इस परीक्षा में 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इसमें 244 जनरल जनरल जनरल कैटेगरी 73 ईडब्ल्यूएस,203 ओबीसी 105 एससी और 60 एसटी कैटेगरी के हैं.

यहां होते हैं चयनित

इस परीक्षा को पास करने वाले इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस), भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस, इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज आदि सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version