Loading election data...

UP Politics: अखिलेश का गन्ना भुगतान को लेकर योगी सरकार पर हमला, कहा-किसानों को दे रही धोखा, किए झूठे वादे

अखिलेश यादव ने कहा कि वादा किया गया था कि किसान की आय दोगुनी की जाएगी, उसे मुफ्त बिजली, सिंचाई का लाभ मिलेगा. लेकिन, किसानों पर मिली कर्ज और आर्थिक तंगी की सौगात जिसने उसे आत्महत्या को मजबूर कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2023 4:42 PM

Lucknow: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ने का भुगतान ही नहीं किया, ब्याज की अदायगी का तो जिक्र भी नहीं होता है. सपा किसानों की समस्याएं लगातार उठाती रही है और आगे भी सदन से सड़क तक हर जगह अन्नदाताओं के मुद्दे को उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को धोखा दे रही है, किसानों से झूठे वादे करती है.

मिल मालिक गन्ना किसानों का कर रहे शोषण

सपा अध्यक्ष ने कहा कि तीन महीने से अधिक समय से गन्ना पेराई चल रही है. लेकिन, सरकार एवं मिल मालिकों द्वारा गन्ना किसानों का शोषण जारी है. सरकार ने 15 दिनों में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का वादा किया था. गन्ना शुगर कंट्रोल एक्ट के मुताबिक 14 दिन में भुगतान न होने पर उस पर ब्याज भी देय होता है.

भाजपा सरकार में बिचौलिए हावी

उन्होंने कहा कि वास्तव में भाजपा सरकार में बिचौलिए हावी हैं. किसानों को उनकी फसलों की एमएसपी नहीं मिल रही है. सरकार किसानों को समय से खाद बीज और बिजली नहीं उपलब्ध करा रही है. भाजपा राज में पूरे साल किसान तबाह रहे. सूखा, बारिश के संकट से जूझते किसान को खेती की बढ़ती लागत और सरकार द्वारा मिल रही घोर उपेक्षा का भी सामना करना पड़ा. वादा किया गया था कि किसान की आय दोगुनी की जाएगी, उसे मुफ्त बिजली, सिंचाई का लाभ मिलेगा. लेकिन, किसानों पर मिली कर्ज और आर्थिक तंगी की सौगात जिसने उसे आत्महत्या को मजबूर कर दिया.

Also Read: UP Nikay Chunav: आम आदमी पार्टी ने रणनीति को दी धार, जिला मुख्यालयों पर पदयात्रा-रोड शो से बनाएगी माहौल..
आठ सालों से किसानों को दिखाए जा रहे सिर्फ सपने

उन्होंने कहा कि हकीकत में भाजपा हमेशा किसान और गरीब विरोधी रही है. वह पूंजीघरानों को संरक्षण देने वाली नीतियां बनाती है. पिछले आठ सालों से वह किसानों को सिर्फ सपने दिखाती रही है. भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से महंगाई दोगुनी हो गई. छुट्टा और आवारा पशुओं ने किसानों की फसल को तहस-नहस कर फसल को बर्बाद कर दिया है. किसानों के लिए यह विकराल समस्या है. किसान पूरी रात जाग कर अपनी फसल की रखवाली करने को मजबूर है. इस कड़ाके की ठंड में कई किसानों की मौतें भी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version