Lucknow: समाजवादी पार्टी के संगठन विस्तार की खबरों के बीच अखिलेश यादव ने सोमवार को चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की. अखिलेश चाचा से मिलने उनके घर पहुंचे. मैनपुरी उपचुनाव के बाद अखिलेश यादव की चाचा से इस तरह घर में जाकर पहली मुलाकात हुई. माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा हुई. वहीं शिवपाल यादव की नई भूमिका को लेकर भी दोनों के बीच विचार विमर्श हुआ.
सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने अति पिछड़ों एवं दलितों को साथ लेकर संगठन के विस्तार करने का फैसला किया है. इसके लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जल्द ही संगठन में विस्तार के साथ नए चेहरों को अहम जिम्मा सौंपा जाएगा. पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच इन मुद्दों पर चर्चा हुई.
इसके साथ ही सपा ने अब विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए सड़क पर आंदोलन करने का फैसला किया है. शिवपाल यादव इस बारे में बयान भी दे चुके हैं. माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में ही इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अखिलेश इस लिहाज से चाचा को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. वहीं उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पद दिए जाने की भी चर्चा है. हालांकि शिवपाल कई बार कह चुके हैं कि उन्हें पद का मोह नहीं है. वह सपा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
इसके साथ ही शिवपाल यादव के बेटे आदित्य को भी संगठन में समायोजित करने पर चर्चा की बात कही जा रही है. माना जा रहा है आदित्य के युवा चेहरे को सपा अपनी रणनीति के तहत इस्तेमाल करेगी. इसके लिए उन्हें संगठन में पद दिया जा सकता है. इस संबंध में जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.
हाल ही में अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के विस्तार की बात कही थी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सपा का विस्तार होगा, बस अच्छे दिन आने का इंतजार कीजिए. अब मकर संक्रांति के बाद अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल से जब सभी मुद्दों पर चर्चा कर ली है, तो जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी.