Mainpuri: प्रदेश के मैनपुरी जिले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. वहीं उन्होंने बीजेपी को जमकर हिदायत भी दे डाली और कहा कि सरकार बदलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी परेशान किया जा सकता है. अखिलेश यादव आज मैनपुरी जिले में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मैनपुरी के भोगांव स्थित डिग्री कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि जो बीजेपी के नेता आज हमारे लोगों पर कार्रवाई करवा रहे हैं. हमारी सरकार आने के बाद यही अधिकारी इन बीजेपी के लोगों पर कार्रवाई करते नजर आएंगे. इसलिए सरकार को अधिकारियों से यह काम लेना बंद कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग दिखाना चाहते हैं कि विपक्ष कुछ नहीं है. विपक्ष अगर आवाज उठाएगा तो आवाज दबा दी जाएगी. यह लोग ना भूले कि सरकार हमेशा के लिए नहीं होती विपक्ष हमेशा के लिए होता है. सत्ता में कुर्सी बनी रहती है, समय आने पर बदलती रहती है’.
अखिलेश यादव ने सरकार को बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारी पर जवाब नहीं देना है. महंगाई पर जवाब नहीं देना है. आज आप किसी भी घर में चले जाएं, हर घर में एक बेटा हो या बेटी बेरोजगार जरूर है. पढ़ लिखकर डिग्री हासिल कर ली. लेकिन, सरकार ने आज तक नौकरी नहीं दी.
Also Read: कानपुर में केडीए के 401 प्लॉट की शुरू हुई ऑनलाइन नीलामी, गूगल लोकेशन से भी देख सकेंगे भूखंड
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत प्राप्त करने के बाद अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव जिले भर में लोगों से मिलकर उनको धन्यवाद दे रहे हैं. उपचुनाव से अब तक अखिलेश यादव करीब डेढ़ महीने में 22 बार मैनपुरी आ चुके हैं.