आगरा के गौरव अग्रवाल के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, सरकार के उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों से की ये अपील

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आगरा के पत्रकार की मारपीट का आरोप बीजेपी सरकार पर लगाया है. साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए देशभर के पत्रकारों से एक साथ आकर उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2022 2:32 PM

Lucknow News: आगरा के एक पत्रकार गौरव अग्रवाल की गिरफ्तारी और बेरहमी से मारपीट के मामले का आरोप अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पत्रकार की मारपीट का आरोप बीजेपी सरकार पर लगाया है. साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए देशभर के पत्रकारों से एक साथ आकर उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.

उत्पीड़न के खिलाफ साथ आएं पत्रकार- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘आगरा के पत्रकार गौरव अग्रवाल की सच्ची पत्रकारिता व जनहित में उठाई आवाज़ को भाजपा सरकार ने शारीरिक प्रताड़ना से दबाना चाहा है. देशभर के पत्रकार इस उत्पीड़न के खिलाफ साथ आएं! तत्काल न्यायिक जांच हो! ये लोकतंत्र के ‘चौथे स्तंभ’ को ‘थोथे स्तंभ स्तंभ’ में बदलने की घोर निंदनीय साज़िश है.’

क्या था पूरा मामला

दरअसल, पत्रकार गौरव अग्रवाल की आगरा में शुक्रवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तारी की. आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. साथ ही पत्रकार को टॉर्चर किए जाने की बात भी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने देर रात दबिश देकर पत्रकार को गिरफ्तार किया. गौरव पर आरोप है कि उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के दिन प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रशासन के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने के आरोप और अन्य कई धाराओं में पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई.

Next Article

Exit mobile version