UP News: उपचुनाव के बीच अखिलेश बोले- मैनपुरी में कार्यकर्ताओं का हो रहा उत्पीड़न, ECI पर भी साधा निशाना
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा. पूर्व सीएम ने बताया कि, पुलिस बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रही है और हमारे कार्यकर्ताओं और वोटरों को रोक रही है.
Mainpuri News: मैनपुरी में उपचुनाव के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और जिला प्रशासन पर तमाम आरोप लगाए. पूर्व सीएम ने बताया कि, पुलिस बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रही है और हमारे कार्यकर्ताओं और वोटरों को रोक रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सपा के वोटरों को धमकाया जा रहा है.
पुलिस को मतदाताओं की चेकिंग का अधिकार किसने दिया- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि, आखिर पुलिस को क्या ब्रीफिंग दी गई है. क्या पुलिस को बताया गया है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट ना पड़ने दिया जाए. पुलिस हमारे मतदाताओं को लगातार रोक रही है. उनका आईडी के नाम पर उत्पीड़न कर रही है. पुलिस जिस तरह से मतदाताओं की चेकिंग कर रही है चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार यह बिल्कुल गलत है. पुलिस को आखिर मतदाताओं की चेकिंग करने का अधिकार किसने दिया है.
रामपुर में पुलिस की जगह आर्मी लगाने की मांग
अखिलेश यादव ने बताया कि मैनपुरी जिले के अलावा रामपुर में भी पुलिस जमकर दबंगई कर रही है. रामपुर में सपा के प्रत्याशी को पुलिस की दबंगई की वजह से धरने पर बैठना पड़ा है. प्रत्याशी ने मांग की है कि रामपुर में पुलिस मतदान नहीं कराने दे रही. ऐसे में यहां पर आर्मी लगाई जाए. कई कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज भी किया जा रहा है, जिससे उनको चोटें भी आई हैं.
जिलाधिकारी पर बात न करने का आरोप
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि, भाजपा के लोग खुले में शराब बांट रहे हैं, लेकिन उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही. जिलाधिकारी से कार्यकर्ता शिकायत के लिए फोन कर रहे हैं, तो उन्होंने अपना सीयूजी नंबर चपरासी को पकड़ा दिया है. जिलाधिकारी किसी से बात करना चाहते नहीं है.
अधिकारियों के ऊपर बनाया जा रहा दबाव- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव का कहना है कि एक अधिकारी ने उन्हें बताया है कि लखनऊ से उनके ऊपर काफी दबाव डाला जा रहा है. इसीलिए वह समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता की कोई मदद नहीं कर सकते. अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि, हर वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में मतदान कर रहे हैं.
Also Read: Mainpuri By Election 2022: मैनपुरी में रामगोपाल ने जताई गड़बड़ी की आशंका, पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
अखिलेश ने मैनपुरी की जनता पर जताया भरोसा
उन्होंने कहा कि, पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को लगातार गिरफ्तार कर रही है और उन्हें एजेंट का काम करने से भी रोक रही है. इन सब कार्यों के बावजूद चुनाव आयोग अपनी आंख बंद करके बैठा है. आखिर चुनाव आयोग इन सब पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा. मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा कि मेरे लिए यह चुनाव और चुनावों की तरह है. कठिन और आसान जैसी कोई बात नहीं है और इस चुनाव में हमें अपना हंड्रेड परसेंट देना है. मैनपुरी की जनता मुझे पहले से ही प्यार और आशीर्वाद दे रही है और आगे भी देगी.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत