UP Police SI Bharti 2022: यूपी पुलिस में दरोगा भर्ती को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सवाल उठा दिया है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में लिखित शिकायत की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि सरकार को इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिकायती पत्र में लिखा है कि सरकार ने अभी हाल में 12 जून को यूपी पुलिस में दरोगा भर्ती का रिजल्ट जारी किया है. उसमें घोटाला किया गया है. कई अभ्यर्थी ऐसे हैं तो सामान्य वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं. उनमें से किसी को अनुसूचित जाति और किसी को अनुसूचित जनजाति बनाकर चुन लिया गया है. उन्होंने दरोगा भर्ती की नियमावली का जिक्र करते हुये कहा है कि अन्य राज्य का अभ्यर्थी सामान्य वर्ग में ही गिना जाएगा मगर रिजल्ट में उनको अनुसूचित जाति और अनुसूचित आरक्षण दे दिया गया है. वहीं, कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो DV/PST में फेल हैं. उनका भी फाइनल रिजल्ट में नाम शामिल है.
उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि यूपी की 2021 की दरोगा भर्ती प्रक्रिया की उच्चस्तरीय निष्पक्ष कराने की बात कही है. साथ ही, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराने और परीक्षा रद्द कराकर दोबारा भर्ती परीक्षा को आयोजित किया जाए. उन्होंने सीएम योगी से कहा है कि भर्ती में धांधली करने के लिए स्क्रीन शेयर सेंटर खरीदा गया था. दो माह पहले PET परीक्षा आयोजित हुई थी. उसमें जिन अभ्यर्थियों ने 100 में से मात्र 15, 20, 35 नंबर हासिल किये थे, वही दो माह बाद होने वाली दरोगा परीक्षा में 160 में 154, 153, 150 तक सही सवाल हल किये है. कई लड़कों की स्क्रीन तक वायरल हुई. इन सब पर सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है.