Loading election data...

अखिलेश यादव ने किया बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला, कहा यह विदाई बजट

अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. भाजपा के पास महंगाई और बेरोजगारी रोकने के लिए कोई नीति नहीं है किसान, नौजवान, छोटे व्यापारी सभी इस सरकार से परेशान हैं. भाजपा एक उद्योगपति को दुनिया का नंबर वन बनाने का सपना दिखा रही थी. अब वह डूब रहा है.

By Amit Yadav | February 4, 2023 6:19 PM

Moradabad News: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के बजट को ‘विदाई बजट’ बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. देश की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाये गये. भाजपा एक उद्योगपति को दुनिया का नंबर वन बनाने का सपना दिखा रही थी. उस उद्योगपति से प्रधानमंत्री की कितनी मित्रता है, यह सब जानते हैं. उस उद्योगपति की कंपनियों में सरकारी संस्थाओं का हजारों करोड़ रूपया लगाया गया. अब वह डूब रहा है.

डूबती कंपनियों में पैसा लगाने वालों को कब जेल भेजेंगे

अखिलेश यादव ने कहा कि शेयर बाजार में उसकी कंपनियों का शेयर गिर रहा है. पूरी सरकार, पूरा तंत्र, पूरी आर्थिक संस्थाएं उद्योगपति को बचाने में लगी हैं. सरकार बताये कि उस डूबती कंपनी में पैसा लगाने वाले एलआईसी और अन्य सरकारी संस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारियों को जेल कब भेजेगी?

Also Read: Vande Metro: प्रयागराज से वाराणसी तक चलेगी वंदे मेट्रो, हाईटेक तकनीक और सुविधाओं से होगी लैस
बीजेपी जनता को धोखा दे रही है

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डीएचएफएल कंपनी में कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड का पैसा लगाने वाले एक अधिकारी को जेल भेजा गया और कई पर कार्रवाई हुई. दिल्ली में भाजपा सरकार इसी तरह की कार्रवाई कब करेगी. लगातार भाजपा जनता को धोखा दे रही है. भाजपा सरकार अब इंवेस्टर्स मीट के नाम पर जनता को धोखा दे रही है. झूठ बोल रही है.

पिछले इंवेस्टर्स समिट में कितना निवेशआया? 

सरकार ने आज तक नहीं बताया कि पिछले इंवेस्टर्स समिट से कितना निवेश आया. सच्चाई यह है कि जमीन पर कोई निवेश नहीं उतरा. उत्तर प्रदेश में कहां कौन सा कारखाना लगा. पिछली बार की तरह यह सरकार इस बार भी झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि जो मिल जा रहा है सरकार उसी से एमओयू कर ले रही है. सब लोग देख रहे हैं कि एक उद्योगपति किस तरह से डूब रहा है. तब अन्य लोग निवेश करने करने कैसे आएंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. भाजपा के पास महंगाई और बेरोजगारी रोकने के लिए कोई नीति नहीं है किसान, नौजवान, छोटे व्यापारी सभी इस सरकार से परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version