Uttar Pradesh: यूपी के सदन में अब होगा योगी vs अखिलेश, नेता प्रतिपक्ष बने अखिलेश यादव

Uttar Pradesh: बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहली बार विधायकी का चुनाव लड़े और करहल से जीते भी. इसके बाद उन्होंने आजमगढ़ से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया और करहल के विधायक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल ली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 1:49 PM

Uttar Pradesh: यूपी सरकार के मुखिया के तौर पर शुक्रवार लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शपथ ग्रहण किया. यूपी के 33वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. वहीं यूपी में 25 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनने के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के लिए नेता प्रतिपक्ष चुन (UP Leader of Opposition) लिया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ऐलान किया है कि विपक्ष का चेहरा अखिलेश यादव ही होंगे. भले ही सपा यूपी में सरकार ने बना पाई हो, लेकिन पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें लाकर एक मजबूत विपक्ष बनने की कोशिश में जरूर है.

बता दें कि आज राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायकों की इस बैठक हुई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे. अखिलेश यादव पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता भी की. बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहली बार विधायकी का चुनाव लड़े और करहल से जीते भी. इसके बाद उन्होंने आजमगढ़ से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया और करहल के विधायक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल ली.

Also Read: योगी 2.0 सरकार के गठन पर मायावती ने जारी किया बड़ा बयान, भाजपा को बधाई के साथ दी ये नसीहत

वहीं बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिली भगत कर मतदाताओं के नाम हटाकर उनको मतदान से वंचित किया. बीजेपी ने लोकतंत्र को कलंकित किया. जो यूपी चुनाव में बीजेपी ने किया इससे लोकतंत्र कलंकित हुआ है.

वहीं सपा विधायकों की आज हुई बैठक में शिवपाल सिंह यादव के शामिल ना होने पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि आज सपा की बैठक थी सहयोगी दलों की बैठक 28 मार्च को बुलाई गई है. सभी लोगो को बुलाया गया है और उस दिन सब आएंगे.

Next Article

Exit mobile version