सपा मुख्‍यालय पर सुबह से बज रहे ढोल-नगाड़े, अख‍िलेश यादव के जन्‍मद‍िन को त्‍योहार की तरह मना रहे सपाई

समाजवादी पार्टी के आध‍िकार‍िक ट्वीटर अकाउंट पर एक संदेश शेयर किया गया, 'युवाओं, महिलाओं, बुज़ुर्गों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के हर वर्ग के जीवन में अपनी दूरदर्शी सोच से बहुआयामी बदलाव लाने वाले विकास पुरुष राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.'

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2022 11:41 AM

Akhilesh Yadav Birthday News: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव का आज यानी शुक्रवार 1 जुलाई को जन्‍मद‍िन है. वे 49वां बसंत देख रहे हैं. सुबह से ही सपा मुख्‍यालय पर त्‍योहार जैसा नजारा दिख रहा है. दिन शुरू होने के साथ ही सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ने लगा. दोपहर में कई सपाइयों ने बकायदे बैंड-बाजे बजवाकर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं, सोशल मीड‍िया पर भी बधाइयों का दौर शुरू हो चुका है.

समाजवादी पार्टी के आध‍िकार‍िक ट्वीटर अकाउंट पर एक संदेश शेयर किया गया, ‘युवाओं, महिलाओं, बुज़ुर्गों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के हर वर्ग के जीवन में अपनी दूरदर्शी सोच से बहुआयामी बदलाव लाने वाले विकास पुरुष राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.’ अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इससे पहले वे लगातार तीन बार सांसद भी रह चुके हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश ने 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व किया था. उसके बाद वे यूपी के मुख्‍यमंत्री बने.

एक नजर राजनीत‍िक कॅर‍ियर पर

यद‍ि यूपी विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष की भूम‍िका निभा रहे अख‍िलेश यादव के राजनीत‍िक कॅर‍ियर की बात की जाये तो उन्‍होंने कन्नौज सीट से साल 1999 में हुए उपचुनाव में जीत हास‍िल दर्ज करते हुए राजनीति में प्रवेश किया. 2004 में अखिलेश यादव दोबारा कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव में उतरे. उन्होंने बसपा के राजेश सिंह को 3 लाख 7 हजार वोटों से हराया. 2009 में उन्‍होंने फ‍िर से जीत दर्ज की. 2012 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने विधानासभा चुनाव के प्रचार-प्रसार सारा जिम्‍मा उठाया. नतीजतन, सपा की यूपी में सरकार बनी और वे सबसे युवा मुख्‍यमंत्री. हालांकि, 2017 में मोदी लहर में उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, साल 2022 में उन्‍होंने भाजपा को कड़ी टक्‍कर देते हुए अपनी पार्टी को सम्‍माजनक सीटें दिलाईं. वर्तमान में वे यूपी विधानसभा में नेता प्रत‍िपक्ष की सफल भूम‍िका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version