Loading election data...

चुनाव में हार के बाद भी जीत गया सपा का ये समर्थक! शर्त में हारी थी बाइक फिर अखिलेश यादव ने ऐसे की भरपाई

UP Chunav Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले बुंदेलखंड के बांदा के दोस्तों ने जीत हार को लेकर आपसी शर्त लगाई थी. इसकी लिखा 100 रुपये के स्टांप पेपर पर की गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2022 7:35 AM
an image

UP Chunav Results 2022: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भरोसा जताया है. यही वजह है कि बीजेपी ने यूपी में लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. प्रचंड बहुमत से सत्ता में दोबारा वापसी के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का दोबारा मुख्यमंत्री तय माना जा रहा है. वहीं सत्ता में वापसी का राह देख रही समाजवादी पार्टी को झटका लगा है. चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी को ही नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं को भी झटका लगा है. वहीं बुंदेलखंड के बांदा में एक सपा समर्थक चुनाव परिणाम पर जीत हार पर शर्त लगाना काफी मंहगा पड़ गया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले बुंदेलखंड के बांदा के दोस्तों ने जीत हार को लेकर आपसी शर्त लगाई थी. इसकी लिखा 100 रुपये के स्टांप पेपर पर की गई थी. इस में सपा समर्थक ने कहा था कि अगर सपा हारती है तो वह अपनी बाईक भाजपा समर्थक को दे देंगे. अगर सपा जीतती है तो भाजपा समर्थक अपनी ऑटो सपा समर्थक को दे देंगे. हुआ भी ऐसा ही. सपा चुनाव हार गई तो उसके समर्थक को अपनी बाईक भाजपा समर्थक को देनी पड़ी. यह बात चर्चाओं के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंची. इसके साथ ही उसे 1 लाख 10 हजार रुपये का चेक भी दिया.

वहीं शर्त लगाने वाले सपा समर्थक अवधेश ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे फोन किया, जिस सम्मान के साथ उन्होंने मेरे साथ व्यवहार किया, उसे नहीं भूल सकता. अवधेश ने बताया कि अखिलेश यादव मुझे एक चेन (आभूषण) भी दिया और कहा कि मैं आगे से दांव नहीं लगाऊंगा. बता दें कि अवधेश कुशवाहा अपनी बाइक से गांव-गांव जाकर बिजली का सामान बेचता था. बाइक देने के बाद उसके रोजगार का संकट पैदा हो गया था लेकिन अब अपनी बाइक से ज्‍यादा कीमत का चेक पाकर अवधेश बेहद खुश है लेकिन उसने कसम भी खाई है कि अब से कभी ऐसी शर्त नहीं लगाएगा.

Exit mobile version