यूपी में चुनावी शंखनाद से पहले महान दल का दावा- सपा ने इस सीट से हमारे कैंडिडेट के नाम पर दी सहमति

UP election 2022: गठबंधन में महान दल को आठ सीट देने का फैसला हुआ है. इसमें सबसे पहली सीट बदायूं की बिल्सी फाइनल कर दी गई है. बिल्सी सीट वर्तमान में भाजपा के पास है. यहां से आरके शर्मा विधायक हैं. म

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2021 12:23 PM
an image

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशी की घोषणा बरेली मंडल की बिल्सी सीट पर करने का फैसला लिया है. यहाँ 21 दिसंबर को महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य और बदायूं से सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे चंद्र प्रकाश मौर्य और प्रकाश मौर्य की प्रत्याशी के रुप में घोषणा करेंगे.

गठबंधन की बची सात सीट पर मंथन चल रहा है.यह भी एक-दो दिन में तय हो जाएंगी.इसमें बरेली की बिथरी चैनपुर सीट देने की उम्मीद जताई जा रही है. सपा यूपी में सरकार बनाने के लिए काफी कोशिश में है, जिसके चलते छोटे-छोटे दलों से गठबंधन किया गया है. इन गठबंधन दलों को सीट देने के साथ ही सरकार में भागीदारी देने की बात कही गई है.

गठबंधन में महान दल को आठ सीट देने का फैसला हुआ है. इसमें सबसे पहली सीट बदायूं की बिल्सी फाइनल कर दी गई है. बिल्सी सीट वर्तमान में भाजपा के पास है. यहां से आरके शर्मा विधायक हैं. मगर,अब यहां से सपा और महान दल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के बेटे चंद्र प्रकाश मौर्य उर्फ प्रकाश मौर्य को टिकट दिया है. वह चुनाव लड़ेंगे. उनका सिंबल साइकिल ही होगा. प्रकाश मौर्य की घोषणा 21 दिसंबर को बिल्सी विधानसभा में ही की जाएगी.

26 को बिलारी में रैली- मुरादाबाद की विधानसभा बिलारी में विधायक मोहम्मद फईम के पक्ष में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य और पूर्व सांसद धर्मेंद्र सिंह यादव 26 को रैली करेंगे. बिलारी में रैली की तैयारियां शुरू हो गई है.इस सीट पर मौर्य और यादव वोट भी है.इस रैली से उसी वोट को सपा के पक्ष में करने की तैयारी है.

Also Read: शिवपाल-अखिलेश: कार्यकर्ताओं का मन टटोला, तब चाचा शिवपाल यादव ने लिया फैसला

21 दिसंबर को बिल्सी में राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पार्टी प्रत्याशी चंद्रप्रकाश उर्फ प्रकाश मौर्य की घोषणा करेंगे. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बाकी बची सात सीट भी जल्द तय ही जाएंगी.

शिव कुमार यादव, प्रदेश अध्यक्ष महान दल

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version