Narendra Giri Death: जब कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी महंत नरेंद्र गिरि से मिलने पहुंच गए थे अखिलेश यादव
Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. समाजवादी पार्टी से नजदीकियों को लेकर वे हमेशा चर्चा में रहे.
Narendra Giri Death: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरि का सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव बंद कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर इसे अपूरणीय क्षति बताया.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.
बता दें, सपा प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात करते रहते थे. हरिद्वार में हुए कुंभ के दौरान महंत नरेंद्र गिरि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बावजूद भी अखिलेेश यादव 11 अप्रैल 2021 को उनसे मिलने पहुंच गए थे. अखिलेश यादव ने उन्हें माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया था.
अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था, आज हरिद्वार में नरेंद्र गिरि जी के आश्रम में उनके आशीर्वाद के कुछ क्षण. हालांकि इसको लेकर अखिलेश पर सवाल भी उठे थे कि उन्होंने आइसोलेशन में रखे गए महंत नरेंद्र गिरि से क्यों मुलाकात की थी.
बता दें, महंत नरेंद्र गिरि सपा से नजदीकियों के चलते महेशा चर्चा में रहे. अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे, वे अक्सर नरेंद्र गिरि से मुलाकात करते रहते थे. उनकी बतायी गई बातों को अखिलेश हमेशा गंभीरता से लेते थे. नरेंद्र गिरि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के भी बेहद करीबी रहे. शिवपाल सिंह नयी पार्टी बनाने के बाद भी जब भी प्रयागराज आए, अधिकतर बार नरेेंद्र गिरि से मिले और उनका आशीर्वाद लिया.
अखिलेश यादव 2019 में कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आए थे. यहां उन्होंने सबसे पहले महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था. इसके बाद जब अखिलेश संगम में स्नान करने गए तो नरेंद्र गिरि ने ही उनकी पूजा अर्चना करायी थी.
Posted by : Achyut Kumar