Loading election data...

Agra: अखिलेश यादव बोले- G-20 यूपी सरकार का धोखा, रोज सुनता हूं भजन, रामचरितमानस से शिकायत नहीं है लेकिन…

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में रामचरितमानस मुद्दे पर कहा कि मैं आज भी प्रत्येक दिन सुबह एक घंटा भजन सुनता हूं. योगी जी को तो सारे भजन याद होंगे उन्हें सुनने की जरुरत नहीं है, उन्हें भजन सुनने का समय भी नहीं मिलता होगा. रामचरितमानस से किसी को शिकायत नहीं है लेकिन जो गलत है वह गलत है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2023 9:33 PM

Agra: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि जी-20 उत्तर प्रदेश सरकार का बहाना और धोखा है. वहीं उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट पर भी सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश में जहां भी मेट्रो पर योजनाएं चल रही हैं वह सब सपा सरकार की सौगात है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को आगरा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में रामचरितमानस मुद्दे पर कहा कि मैं आज भी प्रत्येक दिन सुबह एक घंटा भजन सुनता हूं. योगी जी को तो सारे भजन याद होंगे उन्हें सुनने की जरुरत नहीं है, उन्हें भजन सुनने का समय भी नहीं मिलता होगा. रामचरितमानस से किसी को शिकायत नहीं है लेकिन जो गलत है वह गलत है.

बताया कि जी-20 का जो आयोजन हो रहा है उसके लिए की जा रही सफाई पुताई, पेड़ पौधे को वह यहां देखते हुए आ रहे हैं. लखनऊ में भी जो काम हुए उन्होंने देखा, लेकिन सरकार अगर समाजवादी सरकार के काम को शुरू से ही आगे बढ़ाती तो आखिरी समय में इतनी तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ती.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार के समय में बनाई गई लाइन सफारी में सरकार शेर के एक बच्चे को भी नहीं संभाल पाई उसकी भी मौत हो गई. आगरा में व्यापार के लिए टूरिस्ट के रूप में सपा सरकार ने उदाहरण पेश किया था. आगरा को हेरिटेज और अपनी हिस्ट्री आर्किटेक्ट से कैसे जोड़ा जाए यह बताया था.

Also Read: अपनों की नाराजगी के बाद सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार, सवर्ण नेताओं को मिली जगह, संशोधित लिस्ट जारी

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार में चल रही मेट्रो परियोजनाओं की शुरुआत सपा सरकार के समय में हुई थी. और बीजेपी हमारे द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं पर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि हमने देश का पहला साइकिल ट्रैक और इतना बड़ा हाइवे बनाया. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में मेट्रो परियोजना समाजवादियों की देन है. उन्होंने कहा कि सरकार आगरा को इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक नहीं दे सकी. इस सरकार में किसान के साथ-साथ नौजवान को भी धोखा दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version