Loading election data...

Samajwadi Party: आजम खां से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, पिता मुलायम सिंह से की लंबी मुलाकात

नई दिल्ली में अखिलेश यादव ने आजम खां से मुलाकात की. मैनपुरी के करहल से विधायक अखिलेश यादव ने रामपुर सदर से विधायक आजम खां से नई दिल्ली में ओखला उनके फ्लैट पर भेंट की. आजम खां की पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा, रामपुर के स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम खां और बड़े बेटे अदीब आजम खां भी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2022 7:16 PM

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी के संस्थापक सदस्यों से भेंट की. अखिलेश यादव ने नई दिल्ली में आजम खां और उनके परिवार के सदस्यों से भेंट की. इसके बाद गुरुग्राम में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मेदांता अस्पताल में मिले. दरअसल, सपा सुप्रीमो एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को दिल्ली तथा हरियाणा के दौरे पर थे.

अखिलेश यादव ने फोटो सेशन कराया

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली में अखिलेश यादव ने आजम खां से मुलाकात की. मैनपुरी के करहल से विधायक अखिलेश यादव ने रामपुर सदर से विधायक आजम खां से नई दिल्ली में ओखला उनके फ्लैट पर भेंट की. इस दौरान आजम खां की पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा, रामपुर के स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम खां और बड़े बेटे अदीब आजम खां भी मौजूद थे. आजम खां के परिवार के अन्य लोगों के साथ भी अखिलेश यादव ने फोटो सेशन कराया.


अखिलेश यादव ने नेताजी से काफी देर तक भेंट की

बता दें कि आजम खां को गुरुवार को ही सर गंगाराम अस्पताल से डिसचार्ज किया गया था. आजम खां को बीते दिनों माइनर हार्ट अटैक के बाद नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नस ब्लॉक होने पर उनकी एंजियोप्लास्टी कर स्टंट डाला गया था. अखिलेश यादव ने शुक्रवार को आजम खां से भेंट करने के बाद सीधा गुरुग्राम का रुख किया. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव काफी दिन से भर्ती हैं. अखिलेश यादव ने नेताजी से काफी देर तक भेंट की.

Also Read: UP News: विधानसभा में धरने से पहले नजरबंद किए गए सपा विधायक, घरों के बाहर यूपी पुलिस की टीम तैनात

Next Article

Exit mobile version