Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किसानों के हित के खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर एक बार फिर हमला कर दिया है. उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों के सपनों को चकनाचूर करने का आरोप लगाया है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के हवाले से एएनआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘देश के किसानों के सबसे बड़े नेता रहें और आजादी के बाद किसानों के सम्मान और हक के लिए अगर किसी ने संघर्ष किया था तो चौधरी चरण सिंह ने किया. उनके बताए रास्ते पर चलकर ही किसान खुश रह सकता है.’
देश के किसानों के सबसे बड़े नेता रहें और आजादी के बाद किसानों के सम्मान और हक के लिए अगर किसी ने संघर्ष किया था तो चौधरी चरण सिंह ने किया। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही किसान खुश रह सकता है: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव pic.twitter.com/LPGPjNUZPK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2022
इसके आगे न्यूज एजेंसी ने लिखा है, ‘आज जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो जैसी सरकार भाजपा की है, उन्होंने किसानों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है. जिस रास्ते पर आज भाजपा सरकार ले जा रही है उससे किसान बर्बादी की ओर चला जाएगा.’ दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह की रविवार को 25वीं पुण्यतिथि है. देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी के तहत एक कार्यक्रम में उनकी तस्वीर को फूल-माला पहनाने के साथ ही नमन करने के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर प्रहार किया है.