अखिलेश यादव के प्लेन को मुरादाबाद में नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, SP ने कहा- BJP के अहंकार का जल्द होगा अंत!

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के प्लेन की मुरादाबाद में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. जिस पर समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट करते हुए दावा किया गया है कि जल्द ही भाजपा के अहंकार का अंत होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2023 3:45 PM

Moradabad News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के प्लेन की मुरादाबाद में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. जिस पर समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट करते हुए दावा किया गया है कि जल्द ही भाजपा के अहंकार का अंत होगा.

दरअसल, आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुरादाबाद (Moradabad) के दौरे पर थे. लेकिन उनके प्लेन लैंड करने की अनुमति नहीं मिली. इससे नाराज समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दावा किया है कि सीएम योगी के दबाव में मुरादाबाद कमिश्नर और डीएम ने अखिलेश यादव की प्लेन की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी.

सपा ने किया ट्वीट

सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दिनांक 4 फरवरी 2023 को मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को मुरादाबाद में एक समारोह में सम्मिलित होना था, लेकिन योगी सरकार प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं दे रही है. यह बेहद निंदनीय कृत्य है.भाजपा के अहंकार का जल्द होगा अंत.

मुरादाबाद जिलाधिकारी ने किया खंडन

मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सपा के ट्वीट का खंडन करते हुए कहा कि जिस जगह प्लेन लैंड होता है, अभी वहां पर मरम्मत का काम चल रहा है. वहां लैंडिंग संभव नहीं है. किसी पास के जिले तक प्लेन से आ जाएं, वहां से मुरादाबाद बाया रोड आ जाएं.

Also Read: बरेली-मुरादाबाद MLC सीट: कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, मोबाइल-माचिस पर पाबंदी, जानें कब आएगा नतीजा… झांसी में भी नहीं मिली थी लैंडिंग की अनुमति

बता दें कि इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया गया था कि उनके हेलीकॉप्टर को झांसी में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली थी. अखिलेश यहां जेल में बंद पूर्व विधायक दीप नारायण यादव से मिलने आए थे. लेकिन उनके प्लेन की लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड की मरम्मत का काम चल रहा था. इससे अनुमति नहीं दी गई थी. जबकि प्रशासन की ओर से बताया गया था कि सपा ने ही कार्यक्रम निरस्त कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version