UP Election: अखिलेश यादव ने खेला जॉब कार्ड, 11 लाख पदों को भरने का किया वादा, 69 हजार शिक्षक भर्ती पर…
प्रयागराज के करछना में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. यहां कई नए वादों के साथ भाजपा पर जमकर हमला बोला.
Prayagraj News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस बीच प्रयागराज के करछना में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि भाजपा में सबसे बड़ा झूठ बोलने वाले नेता प्रयागराज में बीजेपी के लिए वोट मांगने आएंगे. इससे पहले अखिलेश ने कहा कि भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं, बड़े नेता बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं. गौरतलब है कि आज प्रयागराज में गृहमंत्री अमित शाह की रैली और जनसभा भी होनी है.
‘सत्ता में लौटे तो भरेंगे 11 लाख खाली पद’
अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो वह प्रदेशभर में खाली 11 लाख पदों को भरेंगे. साथ ही अखिलेश ने नौजवानों पर लाठी चार्ज और TET परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा. वहीं महिलाओं को नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही.
’69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में जांच’
अखिलेश ने कहा की भाजपा सरकार में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले की भी जांच कराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड काल में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई है. उसे पटरी पर लाने का काम करेंगे. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा, महिला शिक्षकों को उनके गृह जनपद में ही घर के पास पोस्टिंग दी जाएगी.
सभी वर्ग को की साधने की कोशिश
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में भीमराव अंबेडकर का नाम लेते हुए कहा कि यूपी का चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है. यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. इसके साथ ही ट्राइबल, पिछड़ों और अनुसूचितों को साधते हुए कहा कि सत्ता में लौटे तो खुशहाली लायेंगे. सभी वर्गो का सामान ख्याल रखा जाएगा. संगम नगरी में लगने वाले कुंभ मेले के सहारे के कहा कि यह साधुसंतो की धरती है. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री बाबा कहते है की गर्मी निकाल देंगे. 10 मार्च के बाद खांस निकाल देंगे.
Also Read: UP Chunav 2022: चौथे चरण में योगी सरकार की नहीं बल्कि मोदी सरकार के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
यमुना पार के सभी प्रत्याशियों का लिया नाम
अखिलेश यादव ने राज्यसभा सांसद रेवती रमण का और जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव का नाम लेते हुए जमकर सराहना की. रेवती रमण के बेटे करछना से सपा प्रत्याशी रेवती रमण, मेजा से संदीप पटेल, बारा से अजय भारती मुन्ना, कोरांव से रामदेव निडर का नाम लेते हुए सभी को जीतने की अपील की. गौरतलब है की प्रायगराज में पांचवे चरण में चुनाव 27 फरवरी को मतदान है.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी