नूपुर शर्मा पर BJP के एक्शन को अखिलेश यादव ने बताया दिखावटी, बोले- जो पहले सस्पेंड हुए वे आज मंत्री हैं

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने पर नूपुर शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया है. बीजेपी की इस कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करके वैधानिक क़दम उठाने की बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2022 10:11 PM
an image

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर वर्ग विशेष के लोग बड़ी संख्या में विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस बीच आज बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. बीजेपी की इस कार्रवाई को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दिखावटी एक्शन बताया है.

नूपुर शर्मा के निलंबन पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ़ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे बल्कि वैधानिक क़दम उठाए. विवादित बयान पर भाजपा से निलंबन तो उनका भी हुआ था, जो आज उप्र की भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं.

बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से किया सस्पेंड

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. पार्टी की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि, पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. पार्टी किसी भी धर्म से जुड़े व्यक्तित्व के आलोचना की कड़ी निंदा करती है. पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद के बीच भाजपा के कंद्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं है, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए.

विवादित बयान को लेकर नूपुर शर्मा ने कही ये बात

हालांकि, पार्टी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी. मेरे शब्दों से किसी की धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं, लेकिन मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था मेरे सामने कहा जा रहा था शिवलिंग नहीं फव्वारा है. महादेव के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीज़ें कह दीं.

Exit mobile version