अखिलेश यादव अपने ट्वीट से आए भाजपा के निशाने पर, बुलडोजर और पुलिस बल पर पूछे सवाल
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहले एक मैसेज शेयर किया और कहा, 'ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख़्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच-पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा रही है.'
Akhilesh Yadav Twitter News: प्रयागराज में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के आलीशान घर को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. पीडीए ने रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे मकान की बाहरी दीवार गिराना शुरू किया. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव ने ट्वीट कर बुलडोजर और पुलिस बल पर सवाल उठा दिया. इसके बाद ही वे भाजपा के निशाने पर आ गए.
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1535656161563000832
अखिलेश यादव ने किए बैक टू बैक दो ट्वीट
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहले एक मैसेज शेयर किया और कहा, ‘ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख़्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच-पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा रही है. इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान.’ उसके पहले उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात…नहीं तो इंसाफ़ खो देगा अपना इक़बाल, यूपी हिरासत में मौतों के मामले में नं. 1, यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल, यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे.’
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का तंज
अखिलेश यादव के दो ट्वीट को आड़े हाथों लेते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘पिटाई दंगाईयों पत्थरबाजों की होती है, दर्द श्री अखिलेश यादव जी को होता है, कारण क्या है?’ दरअसल, यूपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई शहरों से हिंसा की खबरें आयी. नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद कई जगह पर विरोध प्रदर्शन और पथराव की घटना सामने आयी. वहीं अब हिंसा भड़काने वालों पर पुलिस का एक्शन अब तेज हो गया है.
पिटाई दंगाईयों पत्थर बाजों की होती है,
दर्द श्री अखिलेश यादव जी को होता है,
कारण क्या है?— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 12, 2022
अब तक 304 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा प्रयागराज में 91 आरेपी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर आज बुलडोजर चलने लगा है. मौके पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है जिससे महिलाओं के विरोध करने की स्थिति में उनसे पुलिस निपट सके. जानकारी के मुताबिक, जब अधिकारी जावेद के मकान में गए तो अंदर से पीएफआई के झंडे और आपत्तिजनक साहित्य भी मिला. अब पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
Posted By : Neeraj Tiwari