चोरी की घटना पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, ट्विटर यूजर ‘टोंटी’ का जिक्र कर लेने लगे मजे
साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-टू में चोरों ने एक कार के चारों टायर चोरी कर लिए, और कार को ईंटों के सहारे खड़ा कर दिया, इस घटना को लेकर जब अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा तो ट्विटर यूजर्स ने उनको ही घेरने लगे.
Lucknow News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रदेश की योगी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार जब उन्होंने सरकार का घेराव किया, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच खुद ही घिर गए. ताजा मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 से कार के पहिये चोरी होने का है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मामले में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए, तो यूजर्स ने भी कुछ इस तरह से जवाब दिए..
भाजपा 2.0 के राज में। pic.twitter.com/SnVUptijgv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2022
अखिलेश यादव के ट्वीट पर सरकार का तो कोई जवाब नहीं आया, लेकिन ट्वीट के समर्थन और विरोध में लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. और देखते ही देखते विरोध करने वालों ने अखिलेश यादव को ही घेरना शुरू कर दिया. अखिलेश यादव ने कार के चारों पहिये चोरी की एक खबर को पोस्ट करते हुए लिखा कि, भाजपा 2.0 के राज में. इस ट्विट के जवाब में गाजियाबाद पुलिस ने थाना साहिबाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित करने की बात कही. ट्विटर यूजर की बात करें तो देखते है देखते दो हजार से अधिक कमेंट्स और 17 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए.
अखिलेश यादव के ट्वीट पर मिले गजब जवाबअखिलेश यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए धर्मेंद्र नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “समाजवादी सरकार में तो पूरी की पूरी कार ही गायब हो जाती थी.” विषखोपडा़ नामक ट्विटर हैंडल से लिखा से सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, “भाजपा के राज में टोंटी तक चोरी हुई है सर! शर्म आनी चाहिये एसे चोरों को.. टोंटी कौन चुराता है बताइये ???”
भगत सिंह नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि, “अखिलेश यादव जी के राज में तो भैंस बकरी घर के अंदर से चोरी हो जाती थी तब शायद इनको पता ही नहीं रहता था और अब यह तस्वीर डाल रहे हैं टायर चोरी की इनके राज्य में चोरी के आंकड़े प्रस्तुत किए जाएं और इनको दिखाया जाए आईना”