सपा नेताओं पर IT छापे के बाद मुलायम के गढ़ मैनपुरी में गरजे अखिलेश यादव, कहा- ‘जो डर गया सो मर गया’
Akhilesh Yadav Latest News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि हार के डर से बीजेपी की दिल्ली प्रकोष्ठ सक्रिय हो गई है और छापेमारी कर रही है. इनके छापेमारी से जो डर गया, समझो वो मर गया. आने वाले दिनों में और भी छापे पड़ेंगे. लेकिन हम डरने वाले नहीं है.
मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बीजेपी को वैसे-वैसे हार का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि हार के डर से बीजेपी की दिल्ली प्रकोष्ठ सक्रिय हो गई है और छापेमारी कर रही है. इनके छापेमारी से जो डर गया, समझो वो मर गया.
मैनपुरी में विजयी रथ यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमने जैसे ही चाचा को साथ लिया, वैसे ही बीजेपी की दिल्ली प्रकोष्ठ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. वे लोग आनन-फानन में समाजवादियों के घर पर छापेमारी शुरू कर दी. लेकिन समाजवादी किसी से डरते नहीं है.
लाल रंग से बाबा और सांड दोनों घबराते हैं- मैनपुरी में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लाल रंग से बाबा मुख्यमंत्री और खेतों में घुमने वाले सांड दोनों घबराते हैं. सपा सुप्रीमो ने कहा कि हम सभी रंगों को जोड़ रहे हैं और एक नया गुलदस्ता बनाएंगे और ये गुलदस्ता विकास का होगा.
बीजेपी ने किया विकास का काम ठप्प- अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने इटावा, मैनपुरी, एटा सहित पूरे यूपी में विकास का काम ठप्प कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि सपा की सरकार आई, तो सरकारी क्षेत्र, प्राइवेट और व्यवसाय हर जगह नौकरी देने का काम करेंगे. अखिलेश यादव आज विजयी रथ से मैनपुरी और एटा जाएंगे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयागराज रैली पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली सरकारी है और वहां पर बसों से भीड़ जुटाया जा रहा है.