कन्नौज पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गोरखनाथ मठ पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा पर जानें क्या कहा?
कन्नौज दौरे पर पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि चुनान के दौरान ये बात कही गई थी कि जैसे ही चुनाव खत्म होगा वैसे ही पेट्रोल डीजल से लेकर हर चीज में महंगाई बढ़ेगी. सवाल महंगाई का तो है ही लेकिन जिस तरह से बेरोज़गारी बढ़ रही है, हमारे नौजवान और उनका भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है.
Kannauj News: समाजवादी पार्टी (SP/सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुचर्चित गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘अब्बास मुर्तजा के पिता का कहना है कि वह एक मनोरोग की समस्या का शिकार है. द्विध्रुवी मुद्दे से निपटने के लिए मुझे लगता है कि हमें उस पर भी (जांच के लिए) ध्यान देने की आवश्यकता है. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अतिश्योक्ति करती है.’ वे बुधवार की दोपहर एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक करने कन्नौज आए थे.
नौजवानों का भविष्य अधर में…
कन्नौज दौरे पर पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि चुनान के दौरान ये बात कही गई थी कि जैसे ही चुनाव खत्म होगा वैसे ही पेट्रोल डीजल से लेकर हर चीज में महंगाई बढ़ेगी. सवाल महंगाई का तो है ही लेकिन जिस तरह से बेरोज़गारी बढ़ रही है, हमारे नौजवान और उनका भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार कन्नौज आए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तिर्वा रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एमएलसी चुनाव को लेकर प्रधानों, सभासदों, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की.
Also Read: UP MLC Chunav 2022: एमएलसी यशवंत सिंह को भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, जानें ऐसा क्या कर दिया?
भाजपा पर किया करारा प्रहार
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में लूटने वाली पार्टी है बीजेपी. भाजपा को लोकतंत्र का सीरियल किलर बताते हुए उन्होंने कहा कि हर चुनाव में अफसरों साथ लेकर भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन का साथ लेकर एमएलसी चुनाव में भी सपा के उम्मीदवारों को रोकने का आरोप लगाया. कानपुर लॉकर मामले में भी भाजपा पर हमला बोला और कहा कि अभी तक ब्याज लूटा जा रहा था और अब लॉकर लूट रहे हैं. अब हर जिले में बैंक लॉकर से लूट होगी.
Also Read: SP News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने असोहा और औरास के ब्लॉक प्रमुख सहित चार का किया निष्कासन