Lucknow News : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, ‘हम वचन देते हैं कि वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी.’
अखिलेश यादव का यह बयान वर्तमान राजनीतिक नजरिये से काफी मायने रखता है. किसान आंदोलन के चलते केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भी अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. तीन कृषि कानून को लेकर वे देश से माफी मांग चुके हैं. इसके बाद से ही किसान नेता राकेश टिकैत ने बीते एक साल से चल रहे किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 750 आंदोलनरत किसानों को शहीद का दर्जा दिए जाने के साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की बात कह रहे हैं. हालांकि, राकेश टिकैत की इस मांग पर केंद्र की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. मगर इन हालातों में अखिलेश यादव ने बुधवार को एक ट्वीट कर वादा किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है. हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी.’
किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है।
हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी। #किसान
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 24, 2021
किसान आंदोलन कर रहे किसानों का वोटबैंक पाने के लिए हर दल के नेता पूरी कोशिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी इसी कारण से विवादित कृषि कानून को वापिस लेने की घोषणा की है. अब देखना यह है कि इस मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस ट्वीट का आंदोलन पर अड़े किसानों और उनके परिजनों के वोट पर क्या असर पड़ता है?
Also Read: UP Breaking News LIVE: अखिलेश यादव से मिले जयंत चौधरी, जल्द सुलझ सकती है सीटों के बंटवारे की गु्त्थी