बीजेपी नेताओं की दबंगई पर बोले अखिलेश यादव, कहा सत्ता के अहंकार में चूर हैं भाजपाई

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि सत्ता के अहंकार में चूर भाजपाई अराजकता पर उतर आए हैं. उन्हें न तो बाढ़ में डूबे गांवों की फिक्र है और ना ही फसल चौपट होने से परेशान किसानों की फिक्र है. भाजपाई बस इन दिनों ठेका-पट्टे के पैसे की बंदरबांट और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 6:04 PM

Lucknow: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के नेताओं की दबंगई पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कहा कि बीजेपी के नेता, विधायक, सत्ता के अहंकार में डूबे हैं. बीजेपी राज में कानून व्यवस्था को पूरी तरह दर किनार कर दिया गया है. उन्होंने हाल ही में झांसी लेकर यूपी के विभिन्न जिलों में बीजेपी नेताओं की करतूतों का हवाल भी दिया है.

जेल राज्य मंत्री के धरने को लेकर किया कटाक्ष

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर में शनिवार को हुई घटना से बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शनिवार को सरकार के जेल राज्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गये हैं. फिरोजाबाद के भाजपा सांसद बच्चा चोरी के आरोप में पकडे़ गये हैं. वाराणसी जिले में खुद को भाजपाई बताने वाले शख्स ने थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की और मारपीट कर वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे डाली है.

Also Read: UP News: यूपी के इस जेल में कैदियों को मिलता है पांच सितारा होटल जैसा खाना! जानें पूरा मामला
जौनपुर की घटना पर ली चुटकी

अखिलेश यादव ने कहा है कि झांसी में भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष एक सड़क के टेंडर को लेकर भिड़ गये. जौनपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कार्यक्रम में आए भाजपा के दो बड़े नेताओं के बीच सार्वजनिक स्थल पर लात-घूंसे चलने का तमाश लोगों ने देखा. पुलिस वहां पहुंची तो किसी तरह दोनों बीजेपी नेताओं को अलग किया गया. गोरखपुर में भाजपा विधायक पर उनके बड़े भाई ने ही जबरन मकान खाली कराने और मकान खाली न करने पर रेप, लूट के केस दर्ज कराने की धमकी दे डाली है.

लखीमपुर कांड को फिर से उछाला

सपा अध्यक्ष ने एक बार फिर लखीमपुर के सांसद व केंद्र में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का मुद्दा उठा दिया है. उन्होंने कहा कहा कि लखीमपुर खीरी के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री गाली गलौच की भाषा का ही इस्तेमाल करते हैं. उनके बेटे पर जीप चढ़ाकर किसानों को कुचल देने का आरोप है. उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री के ‘स्वरोजगार‘ से प्रभावित भाजपा नेता ने मित्र पुलिस से साठगांठ कर अपने ही हाते में नकली शराब और डीजल बनाने की फैक्ट्री खोल ली.

भाजपा सरकार कर रही गुमराह: अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोपों पर यहां ही विराम नहीं दिया. उन्होंने वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र की घटना को उठा दिया है. उन्होंने कहा चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक बच्ची को बाइक से धक्का लगने पर विवाद बढ़ा तो खुद को बीजेपी नेता और गांव का प्रधान बताते हुए व्यक्ति ने पुलिस वालों को धमकियां दीं. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई. अखिलेश यादव ने कहा कि वास्तविकता यह है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें सिर्फ झूठे नारों और वादों से ही लोगों को गुमराह करने में लगी हुई हैं. यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी भी अब तमाम वादों की तरह ही नकली साबित हुई है.

Next Article

Exit mobile version