सपा सरकार आने पर तीन गुना बढ़ेगी समाजवादी पेंशन, अखिलेश यादव ने बताया कहां से लड़ सकते हैं चुनाव

अखिलेश यादव ने बुधवार को बताया कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर समाजवादी पेंशन की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत गरीब महिलाओं को सालाना 18,000 रुपए की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 3:51 PM

UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत गरीब महिलाओं को सालाना 18,000 रुपए की आर्थिक मदद भी दी जाएगी. पहले यह रकम 6000 रुपए होती थी.

अखिलेश ने पेंशन योजना के बताए फायदे 

उन्होंने इस दौरान मुसहर जनजाति और लखनऊ के करीब स्थित मोहनलालगंज क्षेत्र में एक सपेरे के गांव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इन समुदाय के लोगों के लिए शत प्रतिशत समाजवादी पेंशन योजना से जोड़ने का काम किया गया है. अखिलेश यादव ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि, अगर मैंने चुनाव लड़ा तो, आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही लडूंगा, क्योंकि वहां के लोगों ने मुझे जिताया था.

 अपर्णा यादव को लेकर अखिलेश यादव का बयान

इधर, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गईं हैं. यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. अखिलेश यादव ने अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने का सवाल पर कहा कि उनको (अपर्णा यादव) नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने काफी समझाया था.’ उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से भाजपा के टच में इधर के लोग हैं. उसी तरह भाजपा के भी कई नेता हमारे टच में हैं.’

Also Read: UP Election: सपा विधायक शरदवीर ने पार्टी से दिया इस्तीफा, टिकट कटने से थे आहत, क्या BJP में होंगे शामिल?
इन लोगों ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी

इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एडवोकेट भानु प्रताप सिंह और वीरांगना ऊदादेवी संगठन के लोगों की पार्टी में ज्वाइन भी कराई. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बैंक खाते खुलवाने का श्रेय सपा सरकार में हुआ था. एडवोकेट भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सपा में गठबंधन का मतलब सिर्फ भाजपा से देश को बचाना है.

10 फरवरी के दिन पहले चरण के लिए वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Next Article

Exit mobile version