अखिलेश यादव का चाचा शिवपाल और राजभर को जवाब, पत्र जारी कर कहा- जहां सम्मान मिल जाए वहां चले जाए
Uttar Pradesh News: बता दें कि ओमप्रकाश राजभर अक्सर राजनीतिक सुर्खियों में बने रहते हैं. आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद से ही वह न सिर्फ सपा के खिलाफ मुखर हैं, बल्कि अखिलेश यादव के खिलाफ भी मोर्चा खोला है.
Uttar Pradesh News: राष्ट्रपति चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. समजावादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबर, फिर सपा के सहयोगी ओपी राजभर को योगी सरकार से Y कटैगरी की सुरक्षा देने के बाद अब आज एक लेटर बम फूटा है. समाजवादी पार्टी की तरफ से सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव को लेकर एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें दोनों को जमकर लताड़ लगाई गई है.
Samajwadi Party issues letters to Pragatisheel Samajwadi party chief Shivpal Singh Yadav and SBSP chief OP Rajbhar stating "…You are free to go anywhere you feel you are getting more respect." pic.twitter.com/BR5Igvfp6N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022
सपा के तरफ से जारी एक पत्र में कहा गया है कि “ओम प्रकाश राजभर जी समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.” वहीं शिवपाल यादव के लिए भी यही लिखा गया है कि अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.”
Also Read: Swine flu in UP: मुरादाबाद के शख्स की स्वाइन फ्लू से मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर अक्सर राजनीतिक सुर्खियों में बने रहते हैं. आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद से ही वह न सिर्फ सपा के खिलाफ मुखर हैं, बल्कि अखिलेश यादव को आए दिन नसीहत देते रहते हैं. जिससे यह कयास भी लगने लगे हैं कि सुभसपा का समाजवादी पार्टी के साथ नहीं बन रही है और वह जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. बता दें कि हाल ही में शिवपाल यादव, ओपी राजभर और अखिलेश यादव के बीच खुलकर बगावत देखने को मिली. राष्ट्रपति चुनाव में सपा ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन दिया. जबकि शिवपाल यादव ने खुल कर उनका विरोध किया था.