Loading election data...

टोल बैरियर तोड़कर 53 सेकंड में 13 ट्रैक्टर निकलने पर अखिलेश यादव का तंज- भाजपा सरकार के बैरियर भी दिखावटी

आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि पिछले हफ्ते कई ट्रकों को जब्त किया गया था. पुलिस इन घटना को लेकर भी सख्त है और दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2022 6:45 PM

Akhilesh Yadav Tweet: उत्तर प्रदेश के आगरा में खनन माफियाओं की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि टोल बैरियर तोड़कर 53 सेकंड में 13 ट्रैक्टर निकल गए. आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि पिछले हफ्ते कई ट्रकों को जब्त किया गया था. पुलिस इन घटना को लेकर भी सख्त है और दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है.

दरअसल, वायरल वीडियो देखकर साफ दिख रहा है कि खनन माफियाओं को प्रशासन का रत्ती भर भी खौफ नहीं है. वीडियो रविवार सुबह का बताया जा रहा है राजस्थान से अवैध खनन करके लाए गए ट्रैक्टर बैरियर को तोड़ते हुआ आगरा की सीमा में एंट्री करते हैं. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. इससें बालू से लदे ट्रैक्टर बेरिकेड तोड़ तेज रफ्तार में निकलते हुए दिख रहे हैं. इसी को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी वीडियो शेयर कर बीजेपी सरकार पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा है, ‘ये है भाजपा और रेत माफ़िया के डबल इंजन की दबंगई! भाजपा सरकार के बैरियर भी उनकी ही तरह दिखावटी हैं.’

Next Article

Exit mobile version