Loading election data...

अखिलेश यादव ने रोडवेज बस के चोरी होने पर योगी सरकार को घेरा, बोले- एक दिन बुल्डोजर भी गायब हो जाएगा

सोशल मीडिया पर सपा और भाजपा समर्थकों में सियासी संग्राम छिड़ गया हैं. चंद घंटों में ही पोस्ट को लाखों लोग लाइक करने के साथ ही शेयर कर चुके हैं. इसके साथ ही कमेंट्स के सहारे एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक यूजर ने अखिलेश यादव को टोटी चोर तक कह डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2022 10:24 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सैटलाइट बस अड्डे से 31 अगस्त यानी बुधवार की रात चोर बरेली डिपो की रोडवेज बस ले गए थे. यह जानकारी होने पर रोडवेज में हड़कंप मच गया. हालांकि, यह बस बदायूं के दातागंज में कुछ घंटों बाद ही मिल गई. मगर, रोडवेज बस के चोरी होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बस चोरी की खबर को फेसबुक पर पोस्ट कर भाजपा की यूपी सरकार पर तंज कसा है. खबर के साथ ही लिखा, एक दिन बुलडोजर भी गायब हो जाएगा. उनकी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सपा और भाजपा समर्थकों में सियासी संग्राम छिड़ गया हैं. चंद घंटों में ही पोस्ट को लाखों लोग लाइक करने के साथ ही शेयर कर चुके हैं. इसके साथ ही कमेंट्स के सहारे एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक यूजर ने अखिलेश यादव को टोटी चोर तक कह डाला.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) के बरेली सैटेलाइट बस अड्डे से बुधवार की देर रात बरेली डिपो की बस चोरी हो गई थी. बस के चालक और परिचालक 700 किमी. बस संचालन करने के बाद रेस्ट रूम में आराम को चले गए थे. गुरुवार सुबह डिपो से बस के चोरी होने की बात सामने आई. इसके बाद रोडवेज में हड़कंप मच गया. हालांकि, कुछ घंटों बाद रोडवेज बस बदायूं के दातागंज में मिल गई. मगर, इसके बाद चालक समेत कई पर कार्रवाई की गई, तो वहीं विभागीय जांच चल रही है. मगर, शनिवार रात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया की एक खबर को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया. खबर में लिखा है, “साइकिल बाइक या कार छोड़ो, चोरों ने बस स्टैंड से सरकारी बस पार कर दी”. अखिलेश यादव ने खबर पोस्ट करने के साथ ही लिखा है कि, “एक दिन बुल्डोजर भी गायब हो जाएगा. . . . , सपा प्रमुख की पोस्ट पर सबसे पहले बरेली के सपाइयों ने कमेंट्स शुरू किए.

निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने लिखा, “आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आपने एकदम सही कहा”, पूर्व जिला सचिव राहुल कश्यप ने सौ फीसद सही होने की बात कही. पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने भाजपा सरकार में क्राइम बढ़ने की बात लिखी है. अशोक जाटव ने लिखा है, “इस आदमी के पास पोस्ट करने के लिए कुछ है ही नहीं. कोई गंभीरता से नहीं लेता. अब कुछ मिलेगा भी नहीं. उसके जवाब मेंअभिषेक यादव ने अशोक जाटव की पोस्ट को अंधभक्त कह डाला. मरियम सिद्दीकी ने लिखा “जैसे बिहार से सरकार गायब हो गई, वैसे ही यूपी से भी गायब हो जाएगी” मगर, अंकुर तिवारी ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए लिखा जैसे की टोटी के डर से साइकिल. . . ,सोशलिस्ट गौरव यादव ने लिखा “बीजेपी हटाओ”. अफजल हुसैन ने लिखा, खबर देने के लिए शुक्रिया पत्रकार महोदय. अंकेश ठाकुर ने लिखा, “मतलब इसमें आपका हाथ है. . . , रजनीश यदुवंशी ने लिखा”अपनी जान पर खेलकर जोखिम उठाकर ऐसी खबरें लाने के लिए शुक्रिया. सुमन यादव ने लिखा “चोर डकैत प्रदेश छोड़कर भाग गए थे, फिर यह सब कैसे? हैदर अली ने लिखा, ‘सबसे पहले टोटी चोरी हुई थी.’

अखिलेश यादव की पोस्ट को कुछ ही घंटों में करीब दो लाख यूजर लाइक कर चुके हैं, तो वही एक लाख से अधिक ने शेयर किया. 50 हजार से अधिक के कमेंट्स आ गए हैं. रोडवेज बस मिल गई है, लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई हो गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर सियासी संग्राम खत्म नहीं हो रहा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version