Loading election data...

अखिलेश यादव ने यूपी और बिहार के अलग-अलग मुद्दों पर भाजपा को घेरा, ट्वीट कर पूछे ये सवाल…

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोएडा में प्रसव के लिए अस्पताल की तलाश के दौरान एक महिला की मौत को ‘अति दुखद' करा दिया है और रविवार को सरकार की व्यवस्था पर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि , ‘‘उत्तर प्रदेश में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है. सरकार यह बताए कि अगर वह कोरोना वायरस के इलाज के लिए एक लाख बेड के इंतज़ाम का दावा करती है तो आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं रखे.'' अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा कि, ‘‘भाजपा सरकार यह भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनवाए हैं.''

By Agency | June 7, 2020 4:58 PM

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोएडा में प्रसव के लिए अस्पताल की तलाश के दौरान एक महिला की मौत को ‘अति दुखद’ करा दिया है और रविवार को सरकार की व्यवस्था पर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि , ‘‘उत्तर प्रदेश में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है. सरकार यह बताए कि अगर वह कोरोना वायरस के इलाज के लिए एक लाख बेड के इंतज़ाम का दावा करती है तो आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं रखे.” अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा कि, ‘‘भाजपा सरकार यह भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनवाए हैं.”

Also Read: राबड़ी, तेजस्वी संग आरजेडी नेताओं ने थाली पीट कर अमित शाह की रैली का किया विरोध

प्रसव के लिए अस्पताल ढूंढने के दौरान मौत :

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को नीलम नामक एक गर्भवती महिला की प्रसव के लिए अस्पताल ढूंढने के दौरान मौत हो गई थी. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, नीलम के पति विजेंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने कुछ सरकारी अस्पतालों समेत आठ चिकित्सालयों के दरवाजे खटखटाए लेकिन सभी ने उनकी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती करने से इनकार कर दिया. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

वर्चुअल रैली पर साधा निशाना :

अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में बिहार में डिजिटल चुनावी रैली करने की भाजपा की तैयारियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा बिहार में दूर से ही डिजिटल चुनावी रैली कर रही है क्योंकि उसने देश और देशवासियों की जो बर्बादी की है उसकी वजह से वह जनता के बीच सीधे जाने के लायक बची ही नहीं है.” अखिलेश ने कहा, ‘‘करोड़ों लोगों की जिंदगियों को पटरी पर लाने की तैयारी करने के बजाय भाजपाई चुनाव की तैयारी में जुट गए. शर्मनाक.’बता दें कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑनलाइन (वर्चुअल रैली) तरीके से बिहार के लोगों को संबोधित कर रहे हैं..

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version