Twitter पर ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड होने से बिफरे अखिलेश यादव, बोले- ये लोग राष्ट्रवादी नहीं हो सकते
Nathuram Godse Zindabad twitter: न सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि गांधी का योगदान हम भूला नहीं सकते. गांधी को अंग्रेज नहीं मार पाए पर हमारे कुछ लोग ने मारा उन्हें. आज जो ट्रेंड हो रहा वो सही नहीं है. जो ऐसा कर रहे हैं वो राष्ट्रवादी लोग नहीं है.
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर गांधी जयंती के दिन गोडसे जिंदाबाद ट्रेंड होने पर अखिलेश यादव ने बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि जो अंग्रेज हमारे बापू को नहीं मार पाएं, उन्हें यहां के लोगों ने मार दिया. सपा सुप्रीमो ने कहा कि गांधी जयंती दिन गोडसे की तारीफ करने वाले राष्ट्रवादी नहीं हो सकते हैं.
गांधी जयंती पर कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार प्राइवटाइजेशन के जरिए सभी कुछ बेचने में लगी है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकारी चीजों को प्राइवट के हाथों में दे रही. एक दिन सब प्राइवेट हो जाएगा. अखिलेश यादव इस दौरान योगी सरकार पर भी निशाना साधा.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि गांधी का योगदान हम भूला नहीं सकते. गांधी को अंग्रेज नहीं मार पाए पर हमारे कुछ लोग ने मारा उन्हें. आज जो ट्रेंड हो रहा वो सही नहीं है. जो ऐसा कर रहे हैं वो राष्ट्रवादी लोग नहीं है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादियों को जब भी मौका मिलेगा तब खादी को आगे बढ़ाने के लिए जो भी करना होगा वो हम लेंगे.
Also Read: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘गोडसे जिंदाबाद’, बोले भाजपा सांसद वरुण गांधी- शर्मनाक
किसान आंदोलन पर कही ये बात- किसान आंदोलन को लेकर सपा सुप्रीमो ने मोदी सरकार पर अटैक किया. सपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी के चुनाव के पहले हो सकता है सरकार वापस ले ये तीनो क़ानून. हालांकि उन्होंने कहा कि वापस लेने के बाद और चुनाव ख़त्म होने के बाद फिर ये सरकार काला कानून लागू कर देगी.
यूपी में लगातार हो रही हत्या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक भाजपा की सरकार रहेगी तब तक यहां गुंडागर्दी चालू रहेगी. उन्होंने कहा कि जब अधिकारी पॉटिकल पार्टियों की मदद करेंगे को जनता को सुनवाई कैसे करेंगे.