Mathura News: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नोएडा दौरे से लौटने के बाद रविवार को मथुरा-वृंदावन पहुंचे. जहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर सहित कई मंदिरों में दर्शन किए और अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. साथ ही उन्होंने बांके बिहारी मंदिर हादसे पर सरकार को जमकर घेरा.
अखिलेश यादव रविवार को नोएडा के दौरे पर पहुंचे थे, जिसके बाद लौटते समय वह मथुरा वृंदावन पहुंचे. जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम द ब्रज फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नारायण से मुलाकात की और पार्टी कार्यकर्ताओं से करीब 1 घंटे तक मुलाकात भी की.
सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव जयपुर मंदिर के ठाकुर राधा माधव और दक्षिण भारतीय पद्धति के रंगनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. जहां पर उन्होंने धोती पहनकर दर्शन किए. जिसके बाद अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के साथ बाहर निकले और वृंदावन में मौजूद यादव स्पेशल चाट भंडार पर चाट और लस्सी के आनंद के लिए.
अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बांके बिहारी मंदिर में भी दर्शन किए और मंदिर के स्वामियों से प्रसाद भी ग्रहण किया. साथ ही इसके बाद वह पत्रकारों से रूबरू हुए और उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में भी जन्माष्टमी का कार्यक्रम हुआ था, लेकिन तब ऐसे हादसे नहीं हुए थे. भाजपा सरकार में यह हादसा हुआ है और इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. सरकार को मृतकों को कम से कम 50 लाख की आर्थिक मदद देनी चाहिए.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत