UP Politics News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज ( गुरुवार) को कन्नौज दौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया. दरअसल, अखिलेश यादव ने इशारा कर दिया कि वह साल 2024 में कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि अखिलेश यादव ने अपनी सियासी सफर की शुरुआत कन्नौज से की थी. यहां से अखिलेश दो बार सांसद रह चुके हैं.
जब पत्रकारों ने अखिलेश से सवाल किया गया कि क्या अगला लोकसभा चुनाव में आप खुद आएंगे. जिसपर अखिलेश यादव ने जवाब, ‘क्या करें खाली बैठें, हमारा काम ही चुनाव लड़ना है. चुनाव लड़ेंगे. जहां पहला चुनाव लड़े वहां फिर चुनाव लड़ेंगे.’
बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सपा उम्मीदवार व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को साल 2019 में लोकसभा चुनाव में करीब 12 हजार वोटों से मात दी थी. गौरतलब है कि कन्नौज से अखिलेश यादव पहली चुनाव जीते थे. अखिलेश यादव इसके बाद साल 2004 और 2009 के चुनाव में लगातार जीतकर इतिहास रच दिया था. अखिलेश यादव के बाद साल 2012 के उप चुनाव में उनकी पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से निर्विरोध चुनकर लोकसभा पहुंची. साल 2014 के चुनाव में डिम्पल यादव ने यहां से जीत हासिल की थी.