Lucknow Building Collapse: लखनऊ में वजीर हसन रोड पर ‘अलाया अपार्टमेंट’ (Alaya Apartment) की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. बताया जा रहा है कि भूकंप आने के बाद यह घटना हुई है. अचानक अपार्टमेंट गिरने की सूचना के बाद से राजधानी में हड़कंप मच गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे.
घायलों को सिविल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुट गई है. अस्पतालों और ब्लड बैंक को अलर्ट किया गया है. करीब 5 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से तैनात है.
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने अलाया अपार्टमेंट बिल्डिंग का दौरा कर निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने दुर्घटना में घायलों का समुचित व शीघ्र इलाज करवाने के निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, डीएस चौधरी भी मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के बाद गिरी अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग के बेसमेंट में कई दिन से काम चल रहा था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार धमक की आवाज़ भी आती थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि बेसमेंट में चल रहे काम के दौरान भूकंप आया. अच्छा सपोर्ट न होने के कारण बिल्डिंग गिर गई.
डॉ. संदीप तिवारी के नेतृत्व में टीम ने दो बच्चों को रेस्क्यू किया और उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा. केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. फिलहाल मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.